तेलंगाना पुलिस ने डिजिटल लेंडिंग एप्लीकेशन कंपनियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है. इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक चीनी नागरिक को मुख्य अभियुक्त बनाए जाने की कार्रवाई शुरू की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चीन का नागरिक Zhu Wei (Lambo) की कंपनी का नाम 27 से ज्यादा मामलों में दर्ज है. पुलिस का कहना है कि सभी एप्लीकेशन का चाइनीज कंपनी से जुड़े होना इस बात को स्पष्ट करते हैं कि इसके पीछे एक बड़ा मास्टर माइंड है. इसलिए पुलिस चाहती है कि जिन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली जाए और उन्हें अपने देश वापस जाने से रोका जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने RBI को चिट्ठी लिखकर मामले में कई जानकारी साझा करने और जांच करने का आग्रह किया है. बैंक की जांच में इस बात पर फोकस होगा कि क्या बैंकों ने एप्स के करेंट अकाउंट खाते में संदेह पैदा करने वाले ट्रांजैक्शंस को जानबूझकर तो दरकिनार नहीं किया. बता दें, ज़ी बिज़नेस ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया है. पिछले साल ऑपरेशन हफ्ता वसूली के नाम से ज़ी बिज़नेस ने अपने चैनल पर कुछ ग्राहकों का दर्द प्रसारित किया. इसके बाद कुछ कंपनियों पर तो लगाम लगी लेकिन पूरी तरह सफलता नहीं मिली. फिर ऑपरेशन हफ्ता वसूली पार्ट-2 आया, इसके बाद रिजर्व बैंक ने मोबाइल एप्लीकेशन और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से लोन पर सख्त चेतावनी जारी की है. 

रिजर्व बैंक के नोटिफिकेशन के RBI प्लेटफार्म पर जो कंपनी रजिस्टर्ड नहीं है उसे किसी भी तरह की KYC डाक्यूमेंट शेयर नहीं करें और ऐसी कंपनियों की रिजर्व बैंक और कानूनी एजेंसियों में शिकायत करें. ज़ी बिज़नेस की मुहिम ऑपरेशन हफ्ता वसूली को संज्ञान में लेते हुए रिजर्व बैंक ने मोबाइल एप्लीकेशन और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से लोगों को लोन बांटने वाली संस्थाओं के लिए सख्त हिदायत जारी की थी. इसके बाद ज़ी बिज़नेस ने ऑपरेशन हफ्ता वसूली पार्ट-3 में चाइनीज कनेक्शन चलाया. जिसके बाद सरकार और खुद RBI गवर्नर शक्तिकांता दास एक्शन में आ गए.

डिजिटल लेंडिंग एप्लीकेशन कंपनियों का चीन कनेक्शन सामने आने के बाद हैदराबाद पुलिस हरकत में आई और 22 दिसंबर को एक कॉल सेंटर पर छापामार कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 1चीनी नागरिक भी है. कॉल सेंटर “Cubevo Technology Private Limited” (Skyline) नाम से हैदराबाद से चलाया जा रहा था. जिसका मुख्यालय दिल्ली बताया गया. इसका पंजीकरण गुड़गांव से है. इसके डायरेक्टर Zixia Zhang और उमापति और अजय ने 11 Instant Loan applications विकसित किए हैं. ये इसके जरिए लोन देने, वसूली का काम करते थे. लोन लेने वालों को और उनके परिवारों को कानूनी कार्रवाई की धमकी देते थे. Cyberabad क्राइम ब्रांच सब मामलों की जांच कर रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें