देश में डिजिटल बैंकिंग को और आसान करने के लिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर की सुबह 11 बजे देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBUs) का उद्घाटन करेंगे. इन DBUs से देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों और प्लेटफॉर्म्स को फाइनेंशियल इकोसिस्टम से जोड़ने में मदद मिलेगी. इससे देश में डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी बढ़ाई जाएगी. साथ ही लोगों को साइबर सिक्योरिटी और सेफगार्डिंग को लेकर जागरूक किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 में घोषणा की थी कि आजादी के 75वें वर्ष पर इस साल देश के 75 जिलों में 75 DBUs सेटअप किए जाएंगे. इस इनीशिएटिव में 11 सरकारी बैंक, 12 निजी बैंक और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है.

आपको क्या-क्या फायदे होंगे?

आपके लिए काम की खबर ये है कि DBUs से आपको पूरे साल बैंकिंग प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ का बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस मिलेगा. DBUs ऐसे फिजिकल आउटलेट होंगे, जहां आपको कई डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी.

यहां आप सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकेंगे. बैलेंस चेक करने, पासबुक प्रिंट करवाने, फंड ट्रांसफर करवाने, फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने, लोन के लिए अप्लाई करने, इशू किए जा चुके चेक के पेमेंट इंस्ट्रक्शन को रोकने, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने, अकाउंट स्टेटमेंट देखने, टैक्स चुकाने, बिल भरने और नॉमिनेशन भरने जैसी सुविधाएं आप इन डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स पर कर सकेंगे.

इनके जरिए आप कॉस्ट इफेक्टिव, ज्यादा आसानी और बेहतर तरीके से डिजिटल बैंकिंग कर पाएंगे. इसके अलावा, कस्टमर्स को रियल टाइम असिस्टेंस देने और ग्रीवांस रीड्रेसल के लिए मैकेनिज्म अवेलबल कराया जाएगा.