आज से महंगा हुआ Dena Bank का होम लोन, MCLR में हुई इतनी बढ़ोतरी
Dena Bank से होम लोन या MCLR आधारित लोन लेने वालों को अब ज्यादा ब्याज देना होगा. देना बैंक ने MCLR में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
देना बैंक (Dena Bank) ने 1 जनवरी से MCLR में इजाफा किया है. देना बैंक से होम लोन या MCLR आधारित लोन लेने वालों को अब ज्यादा ब्याज देना होगा. देना बैंक ने MCLR में 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है जिस पर किसी बैंक से मिलने वाले ब्याज की दर तय होती है. इससे कम दर पर देश का कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है.
क्या होता है MCLR?
MCLR को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट भी कहते हैं. इसमें बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं. यह बेंचमार्क दर होती है जिससे नीचे बैंक लोन हीं दे सकते. कुछ मामलों में RBI की अनुमति के बाद बैंक MCLR से कम दर भी लोन दे सकते हैं.
1 जनवरी से प्रभावी Dena Bank की MCLR
HDFC का होम लोन भी हुआ आज से महंगा
होम लोन देने वाली कंपनी HDFC ने खुदरा प्रधान उधारी दर यानी RPLR में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है. इससे नए ग्राहकों के लिए होम लोन महंगा हो जाएगा. HDFC ने एक बयान में बताया कि इस बढ़ोत्तरी से विभिन्न स्लैबों में लोन की ब्याज दरें 8.90 प्रतिशत से 9.15 प्रतिशत के बीच हो जाएगी.