Cyber Fraud Alert: देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ठग लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. ऐसे में अगर आपको किसी तरह के फ्रॉड का शिकार होने से बचाना है, तो काफी सावधान रहने के जरूरत है. सोशल मीडिया पर आजकल एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को एक सरकारी स्कीम के नाम पर 30 लाख रुपये देने की बात कही जा रही है. आखिर क्या है इस मैसेज की सच्चाई.

क्या है वायरल मैसेज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में लोगों को एक सरकारी स्कीम के नाम पर 30 लाख रुपये की मदद का दावा किया जा रहा है. भारत सरकार और अशोक स्तंभ के साथ सर्कुलेट हो रहे इस लेटर में कहा गया है कि आपके अकाउंट में 30 लाख रुपये डिपॉजिट किया गया है.

 

इसमें लोगों से कहा गया है कि यह राशि अभी खाते में दिखाई नहीं देगी क्योंकि यह प्रोसेस में है. इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए लोगों से 10,100 रुपये का परमिशन चार्ज भी मांगा गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कितना सच्चा है लेटर

सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस लेटर का फैक्ट चेक किया. पीआईबी ने अपनी जांच (PIB Fact Check) में पाया कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है और इसका किसी भी सरकारी स्कीम से कोई लेना-देना नहीं है. पीआईबी ने कहा कि फर्जी ठग लोगों को चूना लगाने के लिए सरकारी लेटर की नकल कर रहे हैं और लोगों से कहा कि इस तरह के फर्जी स्कीम के झांसे में न आएं.