Credit Card Users अनजाने में कर बैठते हैं ये गलतियां और उठाते हैं नुकसान...आप समझ लें तो बच जाएंगे
Credit Card का इस्तेमाल आजकल तेजी से बढ़ रहा है. ये लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है. लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड लेकर कुछ गलतियां करते हैं, तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Credit Card: पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड यूजर्स देश में तेजी से बढ़े हैं. इसकी वजह है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को उन चीजों को भी आसानी से खरीदने की सहूलियत मिल जाती है, जिसे अफोर्ड करना उनके लिए मुश्किल होता है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट एक तरह का लोन होता है, जिसे बाद में आपको चुकाना पड़ता है. लेकिन इसका फायदा ये है कि लोन को चुकाने के लिए आपको ग्रेस पीरियड दिया जाता है.
ग्रेस पीरियड में आप बिना ब्याज उस लोन की भरपाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड्स पर कई बेहतर डील, ऑफर्स, रिवॉर्ड्स और डिस्काउंट वगैरह भी मिलते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड यूजर्स कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसका खामियाजा बाद लोगों को भुगतना पड़ता है. यहां जानिए इसके बारे में-
मिनिमम और टोटल ड्यू
ड्यू अमाउंट दो तरह के होते हैं एक टोटल ड्यू और दूसरा मिनिमम ड्यू. कई बार लोग जब टोटल ड्यू पे नहीं कर पाते, तो मिनिमम ड्यू ये सोचकर पे करते हैं कि उन्हें ब्याज से थोड़ी राहत मिलेगी. अगर आप भी एसा सोचते हैं, तो आप गलतफहमी में हैं. सिर्फ मिनिमम ड्यू पे करने से आपको सिर्फ इतना फायदा होगा कि आपका कार्ड ब्लॉक नहीं किया जाएगा, लेकिन आपको ब्याज से राहत नहीं मिलेगी. आपको बकाया रकम पर तगड़ा ब्याज देना पड़ेगा और ये ब्याज टोटल अमाउंट पर लगेगा. इसलिए क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते समय हमेशा टोटल ड्यू का भुगतान करें.
अचानक कार्ड क्लोज न करवाएं
कई बार एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर लोग एक कार्ड को अचानक से बंद करवा देते हैं. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.
कैश न निकालें
आपको ये तो पता होता है कि क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाला जा सकता है, लेकिन कितना कैश निकाल सकते हैं, इसकी एक लिमिट होती है. लेकिन आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्योंकि इसके लिए आपको अच्छा खासा चार्ज देना पड़ता है. वहीं कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता.
CUR का ध्यान रखें
क्रेडिट कार्ड में बेशक आपको अच्छी खासी लिमिट मिली हो, लेकिन आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल न करें. एक साथ बड़ी रकम खर्च करने वालों को बैंक वित्तीय रूप से कमजोर मानता है. इससे आपका सिबिल स्कोर खराब होता है. ऐसे में आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है.
इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन न करें
क्रेडिट कार्ड लेते समय तमाम लोगों को इसे विदेश में इस्तेमाल करने के भी लुभावने ऑफर्स दिए जाते हैं. लेकिन इसके पीछे की कहानी आपको नहीं बताई जाती. विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन फीस चुकानी होती है. विदेश में क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल करना बेहतर है.