डिजिटल इंडिया में क्रेडिट कार्ड काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इस पर उन्‍हें कई तरह के रिवॉर्ड्स, डिस्‍काउंट ऑफर्स मिलते हैं. ऐसे में लोग जमकर इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं. लेकिन आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड एक कर्ज है, जिसे बाद में आपको चुकाना पड़ता है. अगर आप इसे तय समय में नहीं चुकाते हैं, तो आपको काफी ज्‍यादा ब्‍याज के साथ इसे चुकाना पड़ेगा और इससे आपका सिबिल स्‍कोर भी प्रभावित हो सकता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर हैं, तो आपको इसे इस्‍तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी कैश निकालने की गलती न करें

मुश्किल समय में आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकाल सकते हैं. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्‍योंकि इसके लिए आपको अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ता है. इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता.

क्रेडिट लिमिट खत्म न करें

क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट को पूरा खत्‍म कभी न करें. एक साथ बड़ी रकम खर्च करने वालों को बैंक वित्तीय रूप से कमजोर मानता है. इससे आपका सिबिल स्‍कोर खराब होता है. ऐसे में आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है. कभी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंटरनेशनल ट्रांजेक्‍शन न करें

क्रेडिट कार्ड लेते समय तमाम लोगों को इसे विदेश में इस्‍तेमाल करने के भी लुभावने ऑफर्स दिए जाते हैं. लेकिन इसके पीछे की कहानी आपको नहीं बताई जाती. विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको फॉरेन करंसी ट्रांजेक्शन फीस चुकानी होती है. विदेश में क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल करना बेहतर है. 

मिनिमम ड्यू का भुगतान

ड्यू अमाउंट दो तरह के होते हैं एक टोटल ड्यू और दूसरा मिनिमम ड्यू. अगर आप सिर्फ मिनिमम ड्यू पे करते हैं तो इससे आपको सिर्फ इतना फायदा होगा कि आपका कार्ड ब्‍लॉक नहीं किया जाएगा, लेकिन आपको बकाए रकम पर तगड़ा ब्याज देना पड़ेगा और ये ब्‍याज टोटल अमाउंट पर लगेगा. इसलिए क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते समय हमेशा टोटल ड्यू का भुगतान करें.

अचानक कार्ड क्लोज करवा देना

कई बार लोग दो कार्ड होने पर एक कार्ड अचानक से बंद करा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्‍योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.