Credit Card Usage in India: लोग क्रेडिट कार्ड्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. आंकड़ें बता रहे हैं कि मार्च महीने में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का जमकर इस्तेमाल हुआ है और इस दौरान क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल ने रिकॉर्ड हाई छुआ है. मार्च में क्रेडिट कार्ड स्पेंडर्स ने 1.37 लाख करोड़ रुपए का खर्चा किया है. ये पूरे देश का आंकड़ा है और अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि बीत 13 महीनों से क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए के पार आ रहा है. 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इतना ज्यादा क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी के पीछे की वजह है ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और उन पर ऑनलाइन शॉपिंग. बता दें कि लोगों के लिए ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी करना ज्यादा सुविधाजनक और आसान है. क्योंकि ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी घर से ही होती है और घर पर ही डिलिवरी हो जाती है. 

UPI EMI Payment: अब UPI पर मिलेगा क्रेडिट, ICICI Bank के ग्राहक कर सकते हैं EMI पेमेंट, जान लें पूरा प्रोसेस

क्रेडिट कार्ड में बढ़ोतरी

इसके अलावा वित्त वर्ष 22 में 1.11 करोड कार्ड के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में 1.16 करोड़ कार्ड जोड़े गए हैं. क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स के हिसाब से एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा ग्रोथ है, जो कि 54 फीसदी है. इसके बाद ICICI बैंक की हिस्सेदारी 20 फीसदी रही है. HDFC Bank में 14 फीसदी की ग्रोथ और SBI कार्ड में 11 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है. ये आंकड़ें महीने के आधार पर हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें