Credit Card: आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इससे हमें कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है. क्रेडिट कार्ड कैरी करना आसान है, पेमेंट करना सुविधाजनक है. अगर क्रेडिट कार्ड को समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो  जरूरत पड़ने पर काफी काम आ सकता है. हालांकि, इसके इस्तेमाल में कार्ड के खोने या चोरी होने का डर भी रहता है. अगर कभी आपके साथ ऐसा हो जाए तो आपको तुरंत कुछ खास बातों का ध्यान रखें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बैंक या कंपनी को तुरंत जानकारी दें क्रेडिट कार्ड खो जाने पर सबसे पहले बैंक को इसकी जानकारी दें. इससे क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग की संभावना खत्म  हो जाएगी. अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा लें ताकी इसका गलत इस्तेमाल न किया जा सके. बैंक आपके कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर देगा. इसके बाद आप डुप्लीकेट कार्ड के लिए आवेदन कर दें. यदि आपने घर या शहर बदला है तो नया एड्रेस अपडेट कराना चाहिए. एड्रेस अपडेट नहीं होने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड की डिलीवरी पुराने पते पर ही होगी और ऐसे में आपका कार्ड वापस जा सकता है.

कई तरीकों से कर सकते हैं कार्ड ब्लॉक

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड को कई तरीकों से ब्लॉक किया जा सकता है. जैसे कस्टमर केयर को कॉल करना, तय फॉर्मेट में एक SMS भेजना और उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और ऐप के जरिये कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं. क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना न केवल धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रोकता है, बल्कि कार्ड के दुरुपयोग से कार्ड के मालिक को भी बचाता है.

FIR करवाएं बैंक को जानकारी देने के बाद आप क्रेडिट कार्ड खो जाने की FIR करवाना जरूरी है. FIR करवाने से अगर आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल होता है तो आप इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. साथ ही आपके पास एक लीगल प्रूफ भी होगा, जिसका इस्तेमाल आप डुप्लीकेट क्रेडिट कार्ड बनवाने में कर सकते हैं. अपने क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क करें इसके अलावा आप अपने क्रेडिट ब्यूरो से संपर्क कर सकते हैं. इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी के जरिए कार्ड का दुरुपयोग किए जाने की स्थिति में आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होगा . आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट भी देखनी चाहिए और यदि आपको कोई गलत जानकारी मिलती है तो क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करें. अपने क्रेडिट स्टेटमेंट पर पैनी नजर रखें इसके साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर सावधानीपूर्वक नजर रखनी चाहिए, भले ही आपने अपने क्रेडिट कार्ड के खो जाने की सूचना अपने बैंक को दे दी हो. ज्यादातर कंपनी फ्री में देती है कार्ड नए कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई कई बैंक या कंपनियां कार्ड होल्डर को जीरो लागत पर नया कार्ड करती हैं. क्रेडिट कार्ड से वैसे ट्रांजेक्शन जो कार्ड के खोने या चोरी होने के बाद होते हैं, वह इंश्योर्ड होते हैं. आपको अपने बैंक या कंपनी से नए कार्ड जारी करने के लिए रिक्वेस्ट डालना होता है. बैंक या कंपनी आपसे चोरी के प्रमाण के रूप में एफआईआर की कॉपी मांग सकता है और मामूली चार्ज के पेमेंट पर एक नया कार्ड जारी करता है.