कंज्यूमर पर बड़ा फोकस रखने वाली आज की इकोनॉमी में क्रेडिट कार्ड एक बड़ा फाइनेंशियल टूल है. हमारी खर्च करने की बढ़ती आदतों के लिए यह हमारी जरूरत का हिस्सा तो है, लेकिन यह जितनी सुविधा देता है, उतनी ही बड़ी लायबिलिटी भी बन सकता है. क्रेडिट कार्ड को अच्छे से हैंडल नहीं किया जाए तो आप अपने सिर पर एक बड़ा बोझ तैयार कर रहे हैं. बहुत से लोग हैं जो ये चीजें देखकर क्रेडिट कार्ड से दूरी बनाकर ही रखते हैं, वहीं जो लोग क्रेडिट कार्ड ले भी ले लेते हैं या लेना चाहते हैं, उनके अंदर भी कुछ चीजों को लेकर सही जानकारी नहीं होती.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड को लेकर बहुत सारी गलत धारणाएं देखने को मिलती हैं. यहां हम ऐसे 5 भ्रम पर नजर डाल रहे हैं जो बहुत आम हैं और आपकी क्रेडिट कार्ड हैबिट को प्रभावित कर सकते हैं.

UPI Payment- क्रेडिट कार्ड यूज करना है, तो PhonePe और GPay पर करें ट्रांजैक्शन- होगा ₹2000 का फायद

2. एक क्रेडिट कार्ड काफी है

ऐसा मानना जाहिर है कि जितने क्रेडिट कार्ड होंगे, एक्स्ट्रा लोन उतना बढ़ेगा, लेकिन यह भी आपकी स्पेंडिग हैबिट पर निर्भर करता है. एक से ज्यादा कार्ड रखने का फायदा ये हो सकता है कि आप एक कार्ड पर किसी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, वहीं आपके दूसरे क्रेडिट कार्ड पर कोई और ऑफर अवेल करके आप पैसे बचा सकते हैं.

3. जब फ्री में कार्ड मिल सकता है तो हर साल फीस भरने का झंझट क्यों पालना?

बहुत से बैंक हैं जो आपको एनुअल फीस चार्ज किए बिना फ्री में क्रेडिट कार्ड देते हैं. ऐसे में यह सवाल वाजिब है कि कि जब फ्री में अवेलेबल है तो इसके लिए एनुअल फीस क्यों देना. लेकिन असल में, आप फ्री वाले कार्ड लेकर कई बेनेफिट्स गंवा सकते हैं. कुछ कार्ड्स पर आपको कुछ सर्विसेज के लिए एक्सेस नहीं मिलेगा, तो कहीं आपको मर्चेंट साइट्स पर डिस्काउंट नहीं मिलेगा, ऐसे में फिर आप इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें : क्या आप भी Credit Card का इस्तेमाल करते हैं? इन 10 फायदों के बारे में जानिए

4. आप पॉइंट जुटाकर ज्यादा बेनेफिट्स ले सकते हैं

रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलने पर अगर आप सोचते हैं कि ढेर सारा पॉइंट जुटाकर आप ज्यादा फायदा निकाल लेंगे, तो हमेशा यह सही फैसला नहीं होगा. आपको वक्त-वक्त पर अपने रिवॉर्ड यूज करते रहने चाहिए. रिवॉर्ड पॉइंट्स एक वक्त के बाद लैप्स भी हो सकते हैं, या इनका वैल्यू खत्म हो सकता है.

5. पुराना या अनयूज़्ड क्रेडिट कार्ड बंद करा देना चाहिए

ऐसा करना जरूरी नहीं है. आपका ओवरऑल क्रेडिट यूटिलाइजेशन कैलकुलेट करने के लिए आपके सभी कार्ड और लोन अकाउंट में आपके डेट और कंजम्पशन को लेकर देखा जाता है. कोशिश करनी चाहिए कि आपका कार्ड यूटिलाइजेशन क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 पर्सेंट के आसपास हो. जितना कम कर्ज होगा, आपका क्रेडिट स्कोर उतना हाई होगा. अगर आप अपना पुराना कार्ड बंद कराते हैं तो आप उसमें जो अवेलेबल क्रेडिट है, वो खो देंगे और इसके मुकाबले आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन बढ़ जाएगा. पुराना क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का रिकॉर्ड देखने के लिए जरूरी होता है.