Credit Card Tips: तमाम लोग क्रेडिट कार्ड को फिजूल खर्च मानते हैं क्‍योंकि ये एक तरह का लोन जैसा होता है. क्रेडिट कार्ड के चक्‍कर में कई बार लोग बजट से ज्‍यादा खर्च कर लेते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड यूजर इसे काफी काम का और फायदे का सौदा मानते हैं. बशर्ते आपको इसका सही तरीके से इस्‍तेमाल करना आना चाहिए. अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल नहीं भी करते हैं, तो भी आपको इस पर मिलने वाले तमाम फायदों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

ग्रेस पीरियड मिलता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको इसमें ग्रेस पीरियड मिल जाता है. अगर आप जरूरत के समय क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं और ग्रेस पीरियड में ही खर्च की गई रकम को लौटा देते हैं तो आपसे कोई ब्‍याज नहीं लिया जाता. ये ग्रेस पीरियड 18 दिनों से लेकर 55 दिन तक का हो सकता है.

क्रेडिट स्‍कोर बेहतर करने में मददगार

क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल अगर आप सही तरीके से करते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर बेहतर होता है क्‍योंकि क्रेडिट कार्ड एक तरह से लोन की तरह होता है. क्रेडिट स्‍कोर बेहतर होने से आपको लोन मिलने में किसी तरह की समस्‍या नहीं होती है. अचानक जरूरत पड़ने पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाते हैं. 

रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक

क्रेडिट कार्ड के इस्‍तेमाल पर आपको रिवार्ड पॉइंट्स, गिफ्ट कार्ड्स , वाउचर्स, डिस्‍काउंट और कैशबैक के फायदे मिलते हैं.  इस तरह से कम दामों पर आपकी खरीददारी हो जाती है. इसके अलावा कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से फ्यूल पेमेंट करने पर फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ता है.

एक्‍सीडेंटल कवर

डेबिट कार्ड की तरह ही हर बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उसकी कैटेगरी के मुताबिक टर्म इंश्‍योरेंस या एक्‍सीडेंटल डेथ कवर मिलता है. इसके लिए अलग से कोई प्रीमियम चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये सर्विस एकदम मुफ्त में मिलती है. 

ईएमआई की सुविधा

जिन चीजों को आप एक मुश्‍त नहीं खरीद सकते, उन्‍हें क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदकर ईएमआई में भी चुका सकते हैं. नो-कॉस्ट ईएमआई 3 से 9 महीने तक की होती है. इसमें आपसे ब्याज नहीं लिया जाता. दूसरी ब्याज के साथ EMI जो आमतौर पर एक साल से अधिक की होती है. इसमें थोड़ा ब्याज के साथ EMI की सुविधा मिलती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें