Credit Card Due Payment: क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं, लेकिन वक्त पर क्रेडिट कार्ड ड्यू भरना भूल जाते हैं या फिर आपका लोन चल रहा है, आपको हर महीने EMI चुकानी होती है, लेकिन आपसे वो भी मिस हो जाता है? ऐसा करने पर आपको पेनाल्टी तो भरनी ही पड़ती है और ऊपर से एक्स्ट्रा ब्याज भी भरना पड़ता है.  वहीं, आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है. क्रेडिट स्कोर खराब होने से आपको जरूरत पड़ने पर जल्दी लोन नहीं मिल पाता. तो आप कुछ तरीके अपनाकर अपनी यह परेशानी दूर कर सकते हैं.

ड्यू टाइम पर भरने के लिए AutoPay फीचर करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटोपे फीचर बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिकली डेबिट हो जाने वाला फीचर है. आप अपने पेमेंट ऐप में अपने बैंक अकाउंट को ऑटोपे मोड पर रख सकते हैं, जिससे कि ड्यू की तारीख आने पर पैसा अपने आप कट जाएगा. इससे के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट पर ऑटोपे का मैंडेट देना होगा क्योंकि बैंक अब अपनी मर्जी से आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक डेबिट कर सकते हैं.

बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा का फायदा उठाएं

आप बैलेंस ट्रांसफर की टेक्नीक अपना सकते हैं. इस डेट मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी के जरिए आप कम इंटरेस्ट रेट वाले अकाउंट में अपना बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं. आपको एक नया क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, लेकिन इसपर ब्याज कम देना होगा. इससे आपका कर्ज एक ही जगह पर कंसॉलिडेट हो जाएगा और आपको ज्यादा फिक्र नहीं करनी पड़ेगी.

पेमेंट की ड्यू डेट बदल लीजिए

एक ऑप्शन आप यह चुन सकते हैं कि अपने पेमेंट की ड्यू डेट ही बदल लें. मान लीजिए कि अभी आपका ड्यू डेट ऐसी किसी तारीख को पड़ता है, जब आपके पास और भी कई खर्चे होते हैं, या फिर आपके पास उस तारीख तक पैसे नहीं रह जाते और आप ड्यू नहीं चुका पाते. ऐसे में आप ड्यू डेट बदलकर भी इस समस्या से बच सकते हैं.

रिमाइंडर सेट कर लीजिए

एक बहुत ही बेसिक तरीका है रिमाइंडर लगाने का. आप ड्यू डेट के दिन या इसके कुछ दिन पहले एक-दो बार रिपीट होने वाले रिमाइंडर लगा सकते हैं. पहले लगाने से आपके पास इतना टाइम रहेगा कि आप अपना बजट देख सकें और कैश क्रंच होने पर इसका इंतजाम कर सकें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें