Credit Card की इस सुविधा का लाभ न लेने में है आपका फायदा, वरना करा लेंगे अच्छा-खासा नुकसान
डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड से भी यूजर्स को कैश निकालने की सुविधा मिलती है. इसे कैश एडवांस (Cash Advance) कहा जाता है. हालांकि इस सुविधा का लाभ न लेने में ही आपका फायदा है.
क्रेडिट कार्ड से आपको सिर्फ लोन की ही सुविधा नहीं मिलती, बल्कि कई तरह के डिस्काउंट, ऑफर्स वगैरह भी मिलते हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड से भी यूजर्स को कैश निकालने की सुविधा मिलती है? इसे कैश एडवांस (Cash Advance) कहा जाता है. हालांकि इस सुविधा का लाभ न लेने में ही आपका फायदा है. ये आपको काफी महंगा पड़ सकता है. जानिए कैसे-
भारी-भरकम चार्ज वसूलता है बैंक
क्रेडिट कार्ड की इस सुविधा को लेने के लिए आपको भारी-भरकम कीमत चुकानी होती है. इसके लिए बैंक आपसे तगड़ा चार्ज वसूलते हैं. ये चार्ज 2.5 से 3 फीसदी तक हो सकता है. मान लीजिए कि अगर आप 1 लाख का कैश निकालते हैं तो इसके लिए आपको ढाई से तीन हजार तक चार्ज देना पड़ सकता है. इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता, यानि आपको शॉपिंग के बाद जो इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड मिलता है, वो इसमें नहीं मिलता. कैश ट्रांजैक्शन के साथ ही ब्याज शुरू हो जाता है.
क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है असर
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपका क्रेडिट स्कोर नहीं बिगड़ता, लेकिन ये सुविधा क्रेडिट स्कोर बिगाड़ने की वजह जरूर बन सकती है. दरअसल अगर आप इंटरेस्ट को तुरंत नहीं चुकाते तो आपके ऊपर कर्ज बढ़ता है और बहुत तेजी से बढ़ता है. जिस दिन से आप कर्ज लेते हैं, उसी दिन से कर्ज चढ़ता है और फाइनेंस चार्ज तब तक लगता है, जब तक आप रीपेमेंट नहीं कर देते. ऐसे में व्यक्ति के कर्ज के जाल में उलझने का रिस्क रहता है और इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.
कितना निकाल सकते हैं पैसा
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सुविधा सभी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मिलती है. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकालने की परमीशन देते हैं. अगर आपके कार्ड की लिमिट 5 लाख है तो आप 1 लाख से 2 लाख रुपए तक कैश निकाल सकते हैं. लेकिन कैश एडवांस की सुविधा का फायदा इमरजेंसी की कंडीशन में ही लें, जब आपको कोई दूसरा विकल्प न नजर आए.