Credit Card ATM Cash Witdrawal: जब महीने के अंत में हाथ में कैश न बचे हो, या फिर अचानक कैश की जरूरत पड़ जाए और कोई दूसरा ऑप्शन न हो तो लोग अकसर अपने क्रेडिट कार्ड का रुख करते है. बैंक आपको कार्ड पर उधार तो देते ही हैं, अब तो डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड पर भी कैश एडवांस की सुविधा मिलने लगी है. आप एटीएम जाकर बिल्कुल वैसे ही क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, जैसे डेबिट कार्ड से निकालते हैं, लेकिन अगर आपको क्रेडिट स्कोर की चिंता है तो पहले आगे पढ़ लें.

क्या आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपका क्रेडिट स्कोर कई चीजों पर निर्भर करता है. अगर सीधे शब्दों में कहें तो क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश निकालने पर आपका क्रेडिट स्कोर नहीं गिरता है, लेकिन ये स्कोर गिरने के पीछे का कारण जरूर बन सकता है. यानी इससे सीधा असर नहीं पड़ता लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिससे आपका स्कोर नीचे जाता है. जैसे- इससे आपका आउटस्टैंडिंग बैलेंस और क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ जाता है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को घटाते हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के क्या हैं नुकसान?

जब आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं तो इस उधार पर ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगता है. ऊपर से इसपर आपको कोई ग्रेस पीरियड नहीं मिलता, यानी ब्याज दरें तुरंत चढ़ने लगती हैं. साथ ही इसपर आपको फीस भी देनी पड़ती है, ये या तो फ्लैट रेट होता है या फिर एडवांस कैश का कुछ पर्सेंट होता है. अगर आप एटीएम से कैश निकाल रहे हैं तो हो सकता है कि आपको छोटी यूसेज़ फीस भी देनी पड़े.

आखिर में ऐसे समझिए, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर स्कोर नहीं बिगड़ता, लेकिन अगर आप इंटरेस्ट को तुरंत नहीं चुकाते तो आपके ऊपर कर्ज बढ़ता है और ज्यादा तेजी से बढ़ता है. जिस दिन से आप कर्ज लेते हैं, उसी दिन से कर्ज चढ़ता है और फाइनेंस चार्ज तब तक लगता है, जब तक आप रीपेमेंट नहीं कर देते.