Credit Card News: क्रेडिट कार्ड को अगर आप फाइनेंशियल अनुशासन में रहकर इस्तेमाल करते हैं तो यह एक बेहद उपयोगी चीज है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह आपको तभी इश्यू होगा, जब आप बैंक के क्राइटेरिया के मुताबिक फिट बैठते हों. क्रेडिट कार्ड इश्यू होने में सिबिल स्कोर (आपके पेमेंट या ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री) बहुत मायने रखता है. अगर आपका सिबिल स्कोर (cibil score) खराब है तो बैंक आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी नहीं करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना स्कोर है जरूरी

क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने में एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए. बैंक बाजार के मुताबिक, अगर आपका सिबिल स्कोर (cibil score) या क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज्यादा है तो आप सिबिल स्कोर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और आप नौकरी करते (सैलरीड) हों या आपका अपना कोई कारोबार या बिजनेस है तो आप Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सिबिल स्कोर का समझिए फंडा

सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों तक मापा जाता है. लोन लेने के लिए 750 से ऊपर का स्कोर बेहतर माना जाता है.जितना अच्छा सिबिल स्कोर होता है, उतनी ही आसानी से कर्ज या क्रेडिट कार्ड मिलता है. 550 से 700 का स्‍कोर एवरेज माना जाता है. 700 से 900 के बीच के स्‍कोर को बहुत अच्‍छा कहा जाता है. जानकारों की सलाह है कि क्रेडिट स्कोर को हमेशा 750 से 900 के बीच मेंटन रखने की कोशिश करनी चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कुछ बेहतरीन क्रेडिट कार्ड

अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप मार्केट में कुछ ऐसे चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जो आपको शानदार बेनिफिट दिलाते हैं. बैंक बाजार के मुताबिक, फिलहाल आप अलग-अलग कैटेगरी में चाहें तो IndusInd Platinum Card, Axis Bank Neo Credit Card, Citi Cashback Card, HDFC Freedom Card, IndianOil Citi Credit Card जैसे कार्ड ले सकते हैं. इनमें आपको कैशबैक, रिवॉर्ड और फ्यूल कैटेगरी में बेनिफिट मिलेंगे. आप चाहें तो खुद अपने पसंदीदा बैंक से संपर्क कर भी बेहतर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.