आज के समय में क्रेडिट कार्ड काफी सुविधाजनक है. आपको किसी भी तरह की खरीददारी करनी हो और आपके पास पैसे न हों, तो क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीद सकते है. क्रेडिट कार्ड से किए खर्च के भुगतान के लिए आपको ग्रेस पीरियड भी दिया जाता है. इस ग्रेस पीरियड में आप अगर रकम लौटाते हैं तो किसी तरह का ब्‍याज आपको नहीं देना होता. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. कई लोग तो एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड का भी इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का कर्ज ही होता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए, ताकि बाद में किसी तरह का पछतावा न हो.

किसी की बातों में आकर न लें क्रेडिट कार्ड

कभी किसी की बातें सुनकर क्रेडिट कार्ड न लें. आपको इसकी कितनी जरूरत है, पहले इसके बारे में अच्‍छी तरह से समझ लें. अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और उससे काम चल रहा है, तो दूसरे क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपने लिए ही मुश्किल बढ़ाएंगे क्‍योंकि क्रेडिट कार्ड के होने से कई बार फिजूल खर्च भी बढ़ता है. ऐसे में अगर आप खर्च किए गए अमाउंट की भरपाई समय से नहीं कर पाए तो काफी ज्‍यादा ब्‍याज के साथ आपको भरपाई करनी पड़ सकती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तमाम अन्‍य खर्च भी जुड़े होते हैं. एक से ज्‍यादा कार्ड रखने पर आपको फिजूल में वो खर्च भी देने पड़ते हैं.

30 प्रतिशत से ज्‍यादा खर्च न करें

हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है. ये लिमिट हजारों से लेकर लाखों तक की हो सकती है. आपको कभी भी लिमिट से ज्‍यादा खर्च नहीं करना चाहिए. ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट का मानना है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत तक ही खर्च करना चाहिए. मान लीजिए आप एक क्रेडिट कार्ड से 30 प्रतिशत तक खर्च कर चुके हैं, तो आप इसके बाद अन्‍य खर्चों के लिए दूसरे कार्ड का इस्‍तेमाल करेंगे. ऐसे में आप पर ज्‍यादा कर्ज चढ़ेगा और आपको इसकी भरपाई भी समय से करनी होगी. इसलिए एक से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने से बचें और इस्‍तेमाल भी केवल तब ही करें, जब आपको इसकी बहुत ज्‍यादा जरूरत महसूस हो.

अचानक कार्ड क्लोज करवा देना

कई बार लोग दो कार्ड होने पर एक कार्ड अचानक से बंद करा देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ सकता है क्‍योंकि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पहले दो कार्डों में बंटा था, लेकिन एक कार्ड बंद होने के बाद वो एक ही में होगा. ऊंचा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है. इसलिए आप कार्ड का इस्तेमाल भले ही न करें, लेकिन उसे एक्टिव रखें.

कभी कैश निकालने की गलती न करें

मुश्किल समय में आप क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकाल सकते हैं. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पूरी तरह से बचना चाहिए क्‍योंकि इसके लिए आपको अच्‍छा खासा चार्ज देना पड़ता है. इसके अलावा कैश एडवांस पर इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें