सार्वजनिक क्षेत्र के कॉरपोरेशन बैंक ने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दरों (MCLR) में 0.05 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की. इससे आवास, वाहन और अन्य ऋण सस्ते होंगे. शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के सभी ऋणों पर ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत कम किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नयी दरें 15 मार्च से लागू होंगी. इस कटौती के बाद एक दिन और एक माह के ऋण पर ब्याज दर क्रमश: 8.05 प्रतिशत और 8.20 प्रतिशत होगी. वहीं एक साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 8.95 प्रतिशत से घटाकर 8.90 प्रतिशत कर दी गई है.

इससे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की थी. नई दरें 10 मार्च से लागू हो गई हैं. बैंक ने कहा कि उसने 1 वर्ष की अवधि वाले ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कमी की है. यह दर अब 8.70 प्रतिशत हो गई है.