कोरोना वायरस का बढ़ता खतरे को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्य हाई अलर्ट पर हैं. 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है. 31 मार्च तक 75 बड़े शहर पूरी लॉकडाउन किए गए हैं. सिर्फ जरूरत की चीजों को छूट दी गई है. इनमें बैंक भी शामिल हैं. लेकिन, लॉकडाउन की स्थिति में बैंकिंग कैसे होगी. आपातकाल की स्थिति में अगर आपको नकदी की जरूरत पड़े तो क्या करेंगे? बैंक घर बैठे पैसा देने आएगा. जी हां, यह सच है. आप भी अपने बैंक से घर बैठे कैश मंगा सकते हैं. SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे कई बड़े बैंक ग्राहकों को यह सुविधा देते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI देता है सर्विस

देश का सबसे बड़े बैंक अपने खाताधारकों को कैश ऑन डिमांड की सुविधा देता है. डोरस्टेप डिलिवरी के तहत घर पर नकदी पहुंचाई जाती है. SBI के साथ आप अगर अपने अकाउंट में पैसा जमा करना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा ग्राहकों को मिलती है. फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों या विशेष पंजीकरण वाले ग्राहकों के लिए है. लेकिन, एमरजेंसी जैसे हालात, मेडिकल एमरजेंसी में इस सुविधा का इस्तेमाल कोई भी ग्राहक कर सकता है. इसके लिए 100 रुपए का चार्ज देना होता है. 

HDFC बैंक भी देता है सुविधा

प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक भी कैश ऑन डिमांड की सुविधा देता है. बैंक घर पर कैश पहुंचाता है. इसकी लिमिट 5 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक हो सकती है. इसके लिए 100 से 200 रुपए तक का चार्ज वसूलता है. कोटक, एक्सिस और अन्य बैंक भी कुछ शर्तों के साथ ऐसी सेवाएं देते हैं. बैंक की ऐप से आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

ICICI से मंगाए पैसा

ICICI बैंक भी घर पर कैश डिलिवरी की सुविधा देता है. बैंक की वेबसाइट पर Bank@homeservice पर लॉगइन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. कस्टमर केयर से भी आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. नकदी मंगाने के लिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच अप्लाई किया जा सकता है. दो घंटे के अंदर आपको जरूरत का पैसा मिल जाएगा. ICICI बैंक ने इसकी लिमिट दो हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक रखी है. हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा. 50 रुपए का एकमुश्त चार्ज और 18 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मिलता है इंस्टैंट लोन

एमरजेंसी के हालात में अगर आपके पास पैसा नहीं है. बैंक खाते में भी रकम नहीं है तो भी आप अपनी जरूरत के लिए पैसे का इंतजाम कर सकते हैं. अगर एमरजेंसी में आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो देश में कई फिनटेक कंपनियां हैं तो आपको इंस्टैंट लोन की सुविधा देती हैं. कोई भी ग्राहक इन कंपनियों की ऐप के जरिए सिर्फ KYC पूरा करके 12 से 24 घंटों में लोन ले सकता है. हालांकि, लोन की रकम सीधे आपके बैंक खाते में आएगी. इसके बाद आप बैंक से घर बैठे कैश मंगा सकते हैं.