देश के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, BoB ने 3 महीने के लिए फ्री की ये सेवा
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने तीन महीने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बिल्कुल फ्री में कर दिया है, जिससे कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करें और घर से बाहर न निकलें.
कोरोना वायरस (Coronavirus Impact) का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. इस वायरस का असर देश की बैंकिग व्यवस्था पर भी पड़ रहा है. इसी को देखते हुए सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) करने के लिए कहा गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इसी कदम को ध्यान में रखते हुए आने वाले तीन महीने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बिल्कुल फ्री में कर दिया है, जिससे कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करें और घर से बाहर न निकलें.
बैंक ने जारी किया नोटिफिकेशन
बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया है कि अगले तीन महीनों तक डिजिटल लेनदेन पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. इन तीन माह दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन करने पर ग्राहकों से बैंक जीरो शुल्क चार्ज करेगा. बैंक ने stay Safe Bank Safe टैगलाइन के साथ इस मुहिम को शुरू किया है.
निदेशक ने जारी किया बयान
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिंची ने एक बयान जारी कर बताया कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि ग्राहक अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन को अपनाए. उन्हें बैंक शाखा में नहीं जाना पड़े और दूरस्थ रह कर ही सभी तरह की बैंकिंग सेवाओं का लाभ लिया जा सके.
दूसरे बैंक भी दे सकते हैं ये सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद देश के अन्य बैंक भी ये सुविधा दे सकते हैं. बैंक की इस सुविधा को देने का मकसद देश की जनता को सुरक्षित करना है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में कहा है कि कोई भी देशवासी घर से बाहर तब ही निकले जब बहुत जरूरी हो. बिना काम के कोई भी बाहर न जाए. इसके साथ ही सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भीड़ कम करने के लिए लिया ये फैसला
बता दें आईसीआईसीआई बैंक समेत कई अन्य बैंकों ने भी अब कई सेवाएं डिजिटल कर दी हैं. अब पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्रांचों में भीड़ कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. बैंक के फैसले का फायदा देश के करोड़ों ग्राहकों को मिलने की उम्मीद है.