कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी उपाय कर रही है. केंद्र सरकार ने अपने अधिकारियों से वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए मीटिंग या कोई अन्‍य काम करने को कहा है. इस बीच मुंबई में Reserve Bank of India ने अपने स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) से काम करने को कहा है. महाराष्ट्र सरकार के सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ का कानून सख्ती से लागू करने के बाद RBI ने यह  फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उधर केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत हाउसकीपिंट स्टाफ को दफ्तरों के दरवाजे का हैंडल और लिफ्ट का बटन समेत तमाम उपस्करों पर कुछ घंटों पर सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. 

सीढ़ियों की रेलिंग, वाशरूम के दरवाजे और अन्य जगहों पर जहां लोग हाथ रख सकते हैं वहां सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाने लगा है. सूत्रों ने बताया कि इन सब कामों की पूरी निगरानी संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी करते हैं.

 

बता दें कि कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर कुछ दिन पहले संसद में भी विजिटर्स पास बनाना बंद कर दिया गया था. यही नहीं, संसद की कंसल्टेटिव कमेटी की बैठकों में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या भी कम कर दी गई है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट के जरिए उनके मंत्रालय में बरती जा रही सावधानी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रालय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर हैन्डसेनेटाइजर है और कमरों, लगातार संपर्क वाले स्थलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सामाजिक संपर्क से दूरी बनाएं. जागरूकता फैलाएं और सुरक्षित रहें.