अगर आप थियेटर में अपनी पसंद की मूवी देखना चाहते हैं तो बजट की चिंता को करिये बाय-बाय. आप हर शुक्रवार को महज 1 रुपये में भी पेटीएम पर मूवी टिकट बुक करा सकते हैं और साथ में दूसरे टिकट पर आपको 100 प्रतिशत कैशबैक भी पा सकते हैं, जो अधिकतम 500 रुपये तक होगा. इसके लिए आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होना चाहिए. सिटी बैंक इन कार्ड पर 30 सितंबर 2019 तक के लिए यह ऑफर कर रहा है. आपको ऑफर पीरियड में हर शुक्रवार प्रति ट्रांजेक्शन पर कम से कम दो मूवी टिकट बुक कराने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुकिंग में प्रोमोकोड का करें इस्तेमाल

हर शुक्रवार को इस ऑफर के तहत पेटीएम पर कम से कम दो टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट करते समय प्रोमोकोड ‘CITIFRIDAY’ का यूज करना होगा. यह प्रोमोकोड किसी भी शुक्रवार या किसी भी शो की बुकिंग के लिए यूज किया जा सकता है. कैशबैक सिटी बैंक कस्टमर के उस क्रेडिट कार्ड पर भेजा जाएगा जिससे टिकट की बुकिंग हुई है. यहां ध्यान रखें कि यह ऑफर सिटी बैंक के कॉर्पोरेट क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए वैलिड नहीं है. इसमें पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करना भी वैलिड नहीं होगा.

साभार - पेटीएम

एलिजिबल कस्टमर ही करा सकेंगे बुकिंग

यहां ध्यान रखें कि इस ऑफर के तहत दो कस्टमर इलीजिबल होंगे, वही इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. पेटीएम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्हीं कार्ड वाले कस्टमर यह बुकिंग करा सकेंगे जिनका बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी BIN नंबर नीचे दिए गए नंबर के मुताबिक होगा. बीआईएन नंबर आपके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के शुरू का पहला चार से छह डिजिट तक का नंबर है. 

यहां चेक करें अपने कार्ड का  BIN नंबर

क्रेडिट कार्ड: 365595, 365591, 367091, 367069, 365594, 367060, 367064, 367063, 367059, 542556, 540175, 554637, 554619, 456822, 493714, 455038, 438587, 518371, 517700, 540165, 520386, 544170, 526421, 552093, 518936, 405450, 456407, 438628, 430463, 405451, 531662, 549852, 529117, 524133, 529495, 541497, 552137, 458448, 461795, 455390, 486541, 485903, 461796, 461797, 438106

डेबिट कार्ड: 508125, 508126, 508159, 508192, 515566, 532662, 532663, 549177, 549777, 549778, 549779, 553682, 553683, 553684, 519860, 526908, 529105, 529251, 529252, 512525, 522039, 518145