Chhath Puja Bank Holidays: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब है छठ पूजा की छुट्टी?
Chhath Puja Bank Holidays: छठ के त्योहार के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में 7 और 8 नवंबर को बैंक में छुट्टी रहने वाली है. इसे मिलाकर इस हफ्ते कुल 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
Chhath Puja Bank Holidays: छठ के त्योहार की धूम पूरे देश में शुरू हो चुकी है. बिहार के लोगों के लिए यह सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. हालांकि, वक्त के साथ इस त्योहार का प्रचलन देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल चुका है. छठ के त्योहार को देखते हुए इस हफ्ते के बचे दिनों में से 4 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. इसमें छठ की 2 छुट्टी के साथ शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.
इन 4 दिन है बैंकों की छुट्टी
- 7 नवंबर - छठ
- 8 नवंबर - छठ
- 9 नवंबर - दूसरा शनिवार
- 10 नवंबर - रविवार
नवंबर में और कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 12 नवंबर - ईगास-बग्वाल
- 15 नवंबर - गुरु नानक जयंति
- 17 नवंबर - रविवार
- 18 नवंबर - कनकदास जयंती
- 23 नवंबर - सेंग कुट्सनेम, चौथा शनिवार
- 24 नवंबर - रविवार
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.