1 अगस्त से बदलेंगे आपके पैसों से जुड़े ये 3 नियम, ATM रखते हैं तो जरूर पढ़ें काम की खबर
Changes from 1 August: अगर आप भी बैंकों से जुड़े काम करते हैं और हर दिन कोई ना कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़िए चाहिए.
![1 अगस्त से बदलेंगे आपके पैसों से जुड़े ये 3 नियम, ATM रखते हैं तो जरूर पढ़ें काम की खबर](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/07/27/60195-1-august.png)
Changes from 1 August: जुलाई का महीने खत्म होने को है. अगस्त की शुरुआत कई नई चीजों के साथ होगी. खासकर आपकी पॉकेट से जुड़ी चीजों पर असर देखने को मिलेगा. 1 अगस्त से बैंकिंग से जुड़े कई नियम (Banking rules changed) बदल रहे हैं. इनका असर आप पर भी होगा. इसलिए जरूरी है वक्त रहते इन्हें समझ लें.
सबसे बड़ा बदलाव आपकी सैलरी, पेंशन, EMI से जुड़ा है. दरअसल, 1 अगस्त से बैंक से होने वाले आपके कई लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे. RBI ने नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
ATM से कैश विड्रॉल में बदलाव
RBI के नए नियमों के मुताबिक, अब बैंक ग्राहक अपनेबैंक के ATM से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन) का फायदा ले सकते हैं. इसके बाद हर विड्रॉल पर चार्ज देना होगा. RBI ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 15-17 रुपए और सभी केंद्रों में नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 5-6 रुपए इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोतरी की है.
छुट्टी के दिन आएगी सैलरी
सैलरी, पेंशन और EMI भुगतान के लिए अब वर्किंग डे का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव किया है. दरअसल, NACH NPCI की भुगतान प्रणाली है. जो अलग तरह के क्रेडिट ट्रांसफर जैसे डिविडेंड, ब्याज, सैलरी और पेंशन की सुविधा देता है. मौजूदा वक्त में NACH सर्विस सिर्फ वर्किंग डेज के लिए ही है. लेकिन, 1 अगस्त से ये सर्विस सातों दिन के लिए होगी. म्यूचुअल फंड एसआईपी, घर-कार या पर्सनल लोन की मासिक किस्त (EMI), टेलीफोन, गैस और बिजली जैसे बिलों का भुगतान भी शामिल हैं.
ICICI बैंक ग्राहकों को पैसे निकालना पडे़गा महंगा
ICICI Bank से हर महीने 4 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. मतलब महीने में सिर्फ 4 बार अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं. अगर 4 बार से ज्यादा कोई पैसे निकालता है तो उसे हर ट्रांजैक्शन के हिसाब से 150 रुपए देने होंगे. मतलब अपने बैंक विड्रॉल पर 150 रुपए देने होंगे. ICICI बैंक ने हर महीने के लिए 1 लाख रुपए तक के ट्रांजैक्शन फिक्स कर रखे हैं. इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर आपको प्रति हजार 5 रुपए चार्ज देना होगा.
02:54 PM IST