Aadhaar Card होल्डरों को 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही केंद्र सरकार, क्या आपके पास भी आया है ऑफर, हो जाएं सावधान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक और मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) देश के उन नागरिकों को 4 लाख 78 हजार रुपये का लोन दे रही है, जिनके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) है.
सोशल मीडिया पर रोजाना तरह-तरह के मैसेज वायरल होते रहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक और मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) देश के उन नागरिकों को 4 लाख 78 हजार रुपये का लोन दे रही है, जिनके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) है. बताते चलें कि देशभर में कुल आधार कार्ड होल्डरों की संख्या 133 करोड़ से भी ज्यादा है और देश भर में कुल 77.25 करोड़ आधार कार्ड बैंक खातों (Bank Accounts) से लिंक हैं. हमारे देश में लोन प्राप्त करने के लिए कई तरह के प्रोसेस फॉलो करने होते हैं लेकिन क्या ये सच है कि केंद्र सरकार सिर्फ आधार कार्ड के जरिए 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही है.
क्या वाकई में केंद्र सरकार आधार कार्ड के जरिए 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी पड़ताल की. PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा यै मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है जिसके तहत आधार कार्ड होल्डरों को 4.78 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी मैसेज को फॉर्वर्ड न करें.
साइबर फ्रॉड का नया तरीका हो सकता है
बताते चलें कि ये साइबर फ्रॉड में शामिल लोगों द्वारा ठगी करने की कोशिश हो सकती है, जिसमें लोगों को फंसाने के लिए केंद्र सरकार के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. PIB Fact Check ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की निजी और वित्तीय जानकारी न दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ धोखा हो सकता है और आपके बैंक खाते में जमा खून-पसीने की कमाई को पलक झपकड़े उड़ाया जा सकता है.