सार्वजनिक क्षेत्र के सैंट्रल बैंक आफ इंडिया को दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 718.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बैंक का नुकसान काफी कम हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 1,664.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 6,329.17 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 6,589.32 करोड़ रुपये रही थी. 

बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर 2018 की तिमाही में उसकी सकल गैर- निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछले साल के 18.08 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 20.64 प्रतिशत हो गई. इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 9.45 प्रतिशत से बढ़कर 10.32 प्रतिशत हो गया.

इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज के लिये प्रावधान 3,081.56 करोड़ रुपये से घटकर 2,039.19 करोड़ रुपये रह गया.