CBI का घाटा तीसरी तिमाही में घटा, 718 करोड़ रुपये पर आया
सार्वजनिक क्षेत्र के सैंट्रल बैंक आफ इंडिया को दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 718.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बैंक का नुकसान काफी कम हुआ है.
सार्वजनिक क्षेत्र के सैंट्रल बैंक आफ इंडिया को दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 718.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बैंक का नुकसान काफी कम हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 1,664.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 6,329.17 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 6,589.32 करोड़ रुपये रही थी.
बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर 2018 की तिमाही में उसकी सकल गैर- निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) पिछले साल के 18.08 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 20.64 प्रतिशत हो गई. इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 9.45 प्रतिशत से बढ़कर 10.32 प्रतिशत हो गया.
इस दौरान बैंक का फंसे कर्ज के लिये प्रावधान 3,081.56 करोड़ रुपये से घटकर 2,039.19 करोड़ रुपये रह गया.