क्रेडिट कार्ड पर लेना है ज्यादा से ज्यादा Cashback तो ये तरीके आएंगे काम, फटाफट करें अप्लाई
क्रेडिट कार्ड यूजर्स क्रेडिट कार्ड से खरीददारी का कोई मौका नहीं छोड़ते और ज्यादा से ज्यादा कैशबैक का फायदा लेना चाहते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं तो यहां जानिए कुछ काम की बातें-
पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड काफी लोकप्रिय हुआ है. इसका कारण है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीददारी करने पर कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं. साथ ही कैशबैक भी मिलता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड यूजर्स क्रेडिट कार्ड से खरीददारी का कोई मौका नहीं छोड़ते और ज्यादा से ज्यादा कैशबैक का फायदा लेना चाहते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं तो यहां जानिए कुछ काम की बातें-
जरूरत के हिसाब से कार्ड का चुनाव करें
आजकल कई तरह के क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं. कुछ खाने के ऑर्डर पर कैशबैक देते हैं, कुछ मूवी पर. ऐसे में आपको देखना होगा कि आपका सबसे ज्यादा खर्च कहां होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप ट्रैवलिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं तो ऐसे कार्ड का चयन करें जो ट्रैवलिंग पर सबसे ज्यादा ऑफर और कैशबैक देता हो.
फेस्टिव सीजन का रखें ध्यान
फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड पर कई तरह के ऑफर्स आते हैं. इस मौके पर क्रेडिट कार्ड कंपनी कई तरह के रिवॉर्ड, कैशबैक वगैरह ऑफर करती है. आपको इन ऑफर्स का फायदा उठाना चाहिए. ऐसे मौकों पर आप ज्यादा से ज्यादा कैशबैक और अन्य ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं.
मानदंडों को पूरा करें
कैशबैक का फायदा लेने के लिए आपको कैशबैक के मानदंडों को पूरा करना बहुत जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कैशबैक का लाभ नहीं मिलता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की लिमिट को क्रॉस न करें. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट तक करते हैं तो आपको ज्यादा कैशबैक ऑफर मिल सकता है.
रिवॉर्ड या कैशबैक की जानकारी रखें
जब भी आप कार्ड का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां एक ही तरह का ऑफर हर खरीददारी पर नहीं देती. मान लें, कुछ कार्ड किराने के सामान पर 5% कैशबैक की पेशकश कर सकते हैं लेकिन ईंधन या भोजन पर केवल 1%. ऐसी सिचुएशन में अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए इन श्रेणियों के अनुसार अपनी खरीदारी की योजना बनाएं.