डिजिटल दुनिया में बैंक हमें इतनी सुविधा दे रहे हैं कि बिना कार्ड या कैश लिए भी हम खरीदारी या पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. ज्यादातर सुविधाओं के बारे में हमें पता ही नहीं होता है. अब सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ही बात करें तो एसबीआई अपने ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के ही एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा देता है. खासबात ये हैं कि इसके लिए किसी स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है. बस साधारण फीचर फोन के द्वारा आप एसबीआई के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने अभी कुछ समय पहले ही बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का इस्तेमाल SBI YONO ऐप और SBI YONO की वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है.

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने के लिए आपके खाते में नेटवैंकिंग सेवा एक्टिव होनी चाहिए. आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपने खाते पर नेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिव करा सकते हैं.

अब ये कुछ स्टेप हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं-

- सबसे पहले SBI YONO की वेबसाइट https://www.sbiyono.sbi/ पर जाकर क्लिक करें और अपने खाते को लॉग-इन करें.

- यहां अपने नेट बैंकिंग वाले यूजर आई और पासवर्ड को अपलोड करके इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करें.

- नेटबैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगइन करने के बाद आपका SBI YONO पेज खुल जाएगा.

- SBI YONO  पेज पर आपका अकाउंट आपके सामने होगा. यहां आप ई-बैंकिंग भी कर सकते हैं. 

- अब इस पेज पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल यानी बिना कार्ड से पैसे निकालने के ऑप्शन पर जाना होगा.

- यहां आपको 'माई रिवार्ड' सेक्शन दिखेगा. 'माई रिवार्ड' में 6 ऑप्शन दिखाई देंगे. 

- इनमें YONO पे, YONO कैश, बिल पे, प्रोडक्ट्स, शॉप और बुक एंड आर्डर शामिल हैं.

- हर ऑप्शन की अलग-अलग लिमिट है. नेट बैंकिंग करने वाले 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये निकाल सकते हैं.

- सभी ऑपश्न से गुजरने के बाद 'रिक्वेस्ट YONO कैश' पर क्लिक करना होगा.

- 'रिक्वेस्ट YONO कैश' के तहत अपने खाते में कितने पैसे जमा हैं, वह जांच सकते हो और अपनी जरूरत के हिसाब से बैलेंस अकाउंट टैब के नीचे रकम दर्ज करें जिसे एटीएस से निकालना चाहते हैं. फिर 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें. 

- अब आपको वेरिफिकेशन करना होगा. यहां दो बार वेरिफिकेशन होता है. पहला, ट्रांजेक्शन के लिए छह अंकों के कैश पिन को वेबसाइट पर जनरेट करना होगा. दूसरा, एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का नंबर भेजा जाएगा. 

- YONO वेबसाइट पर पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू करें. ट्रांजेक्शन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन डालना होगा.

- अब मोबाइल पर आए रेफरेंस नंबर को लेकर फौरन नजदीक के एसबीआई एटीएम पर जाओ और आधा घंटे यानी 30 मिनट के अंदर एटीएम में यह रेफरेंस नंबर डालकर अपना पैसा निकाल सकते हैं.