बैंक में भीड़ से बचना है तो पहले बुक करें अपना स्लॉट, यहां शुरू हुई व्यवस्था
Lockdown में अगर आपको बैंक का कुछ कामकाज निपटाना है तो ब्रांच जाने से पहले आप अपना स्लॉट (bank slot booking) बुक करा सकते हैं.
Lockdown में अगर आपको बैंक का कुछ कामकाज निपटाना है तो ब्रांच जाने से पहले आप अपना स्लॉट (bank slot booking) बुक करा सकते हैं. जी हां, हरियाणा सरकार (Haryana government) ने यह सेवा शुरू कर दी है ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोका जा सके. लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं को इजाजत दी गई है, जिसमें बैंक से जुड़ी सर्विस भी शामिल है.
हरियाणा सरकार ने बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए एक नई सुविधा शुरू की है. इसमें लोग घर बैठे अपने बैंक में टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं. इससे जब वे बैंक जाएंगे तो उन्हें काम निपटाने में समय भी कम लगेगा और वायरस से भी बचे रहेंगे. इस सुविधा का इस्तेमाल ग्राहक बैंक में कैश जमा या निकालने के लिए कर सकते हैं.
ऐसे बुक करें स्लॉट
- https://bankslot.haryana.gov.in पर विजिट करें
- बुक Your Bank Slot Today ऑप्शन पर क्लिक करें.
- बैंक ब्रांच का IFSC कोड भरें. IFSC सर्च भी कर सकते हैं.
- IFSC कोड डालने के बाद जो ब्रांच नजर आए, उसे वेरिफाई करें. इसके साथ तारीख डालें और टाइम स्लॉट बुक करें.
- फिर चेक स्टेटस पर क्लिक करें. यूजर जानकारी को डालें जैसे अकाउंट धारक का नाम, 10 संख्या वाला मोबाइल नंबर और अप्लाई पर क्लिक करें.
- फिर नया पेज खुलेगा जिसमें टाइम स्लॉट को बुक दिखाया जाएगा, यूजर इसे डाउलनोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
- बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप से निपटने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKV) के तहत अबतक देश के 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को कुल 29,352 करोड़ रुपये की मदद की है.
इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरण के तहत अनाज मुहैया करवाया जा चुका है.
उज्ज्वला योजना के तहत 97.8 लाख गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाए गए हैं. वहीं, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO के 2.1 लाख सदस्य ईपीएफओ खाते से 510 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.
Zee Business Live TV
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के तहत अप्रैल में पहली किस्त के तौर पर योजना के 7.47 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 14,946 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 19.86 करोड़ महिला खाताधारकों के खातों में 9,930 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. सीनियर सिटीजन पेंशन, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारी 2.82 करोड़ लोगों के खातों में 1400 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.
इस कारण बैंकों में भीड़ काफी देखी जा रही थी. हरियाणा सरकार ने इसी भीड़ को कम करने के लिए यह व्यवस्था शुरू की है.