1 जुलाई से बदलेगा इस बैंक का IFSC कोड, पुरानी चेक बुक भी होगी 'बेकार'- आपका खाता है?
IFSC Code Change: 1 जुलाई के बाद से सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को नई चेकबुक मिलेगी. नई चेक बुक केनरा बैंक जारी करेगी. इस पर नया IFSC और MICR कोड होगा.
IFSC Code Change: देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शुमार केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने एक ट्वीट किया-जिसमें लिखा था कि सिंडिकेट बैंक के साथ ग्राहक ध्यान दें, 1 जुलाई से सभी ब्रांच का IFSC कोड बदल रहा है. नए IFSC कोड के लिए केनरा बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. बदलाव के बाद सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिए फंड स्वीकार करने के लिए नया IFSC कोड इस्तेमाल करना होगा.
ग्राहकों को मिलेगी नई चेकबुक
1 जुलाई के बाद से सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को नई चेकबुक मिलेगी. नई चेक बुक केनरा बैंक जारी करेगी. इस पर नया IFSC और MICR कोड होगा. इसके अलावा सिंडिकेट बैंक का स्विफ्ट कोड (SYNBINBBXXX) भी 1 जुलाई 2021 से बदल जाएगा. फॉरेन एक्सचेंज के लिए ग्राहक नया स्विफ्ट कोड (CNRBINBBFD) इस्तेमाल कर सकेंगे. केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के विलय के बाद SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC बदल जाएंगे. 1 जुलाई 2021 से SYNB से शुरू होने वाले सभी IFSC को डिसेबल कर दिया जाएगा.
कैसे पता करें नया IFSC कोड
- केनरा बैंक की वेबसाइट http://www.canarabank.com/ पर जाएं. Below 'What's New' पर क्लिक करें और 'KIND ATTN eSYNDIATE CUSTOMERS: KNOW YOUR NEW IFSC' पर क्लिक करें.
- सीधे URL canarabank.com/IFSC.html के जरिए नया IFSC कोड पता किया जा सकता है.
- बैंक की तरफ से भेजे गए लेटर और SMS से भी नया कोड पता कर सकते हैं.
- बैंक ब्रांच जाकर भी IFSC कोड की जानकारी ले सकते हैं.
- केनरा बैंक की टोल फ्री कस्मटर सर्विस 18004250018 पर कॉन्टैक्ट करके पता कर सकते हैं.
- 1 अप्रैल 2020 को केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का मर्जर हुआ था.
- मर्जर के बाद केनरा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है.
4032 ब्रांच का हुआ मर्जर
मर्जर के वक्त केनरा बैंक का कुल बिजनेस 10.43 लाख करोड़ रुपए और सिंडिकेट बैंक का कुल बिजनेस 4.77 लाख करोड़ रुपए था. कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से केनरा में 58,350 और सिंडिकेट में 31,535 कर्मचारी थे. मर्जर के वक्त सिंडिकेट बैंक की सभी 4032 ब्रांच का मर्जर केनरा बैंक में हो गया.
पुरानी चेकबुक का क्या होगा?
सिंडिकेट बैंक की चेकबुक भी 1 जुलाई से बदल रही हैं. सिंडीकेट बैंक के चेकबुक 30 जून 2021 तक ही वैलिड हैं. इसलिए ग्राहक नए IFSC और MICR वाली चेकबुक 30 जून तक ले लें. थर्ड पार्टी को जारी किए गए सभी पुराने चेक्स को 30 जून 2021 से पहले नए चेक से बदलना होगा.
क्या होता है IFSC कोड?
IFSC यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड 11 अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड होता है, जो बैंकों की चेकबुक और पासबुक पर मौजूद रहता है. यह उन बैंक ब्रांचेज की पहचान करने में मदद करता है, जो NEFT, RTGS जैसी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर सर्विस देती हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें