Canara Bank latest lending rates 2023: इस सरकारी बैंक का कर्ज महंगा हुआ, जानिए अब कितना लगेगा ब्याज
Canara Bank latest lending rates 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने MCLR यानी लेंडिंग रेट्स में 10-45 bps का बदलाव किया है. नई ब्याज दर 12 मार्च से लागू होगी. एक साल का MCLR अब 8.6 फीसदी हो गया है.
Canara Bank latest lending rates 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट्स से 45 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है. नई ब्याज दर 12 मार्च से लागू होगी. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, 1 साल का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया है.
12 मार्च से नई दर लागू होगी
बैंक की तरफ से जारी सूचना के आधार पर 12 मार्च से ओवरनाइट MCLR 7.55 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो गया है. एक महीने का एमसीएलआर 7.55 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है. तीन महीने का एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गया है.
1 साल का MCLR 8.60 फीसदी हुआ
इसी तरह छह महीने का मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया है. एक साल का MCLR 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन समेत अन्य तरह की लोन ईएमआई बढ़ जाएगी. इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का असर पुराने और नए ग्राहक, दोनों पर होगा.
Term Deposits पर कितना मिल रहा है ब्याज?
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 18 जनवरी को टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया गया था. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिनिमम 3.25 फीसदी और अधिकतम 7.15 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए भी मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.65 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें