Canara Bank ने भी घटाईं ब्याज दरें, जानिए अब मिलेगा कितना फायदा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक (Indian Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के बाद केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी आज ब्याज दरें घटा दी हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB), इंडियन बैंक (Indian Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के बाद केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी आज ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक ने एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए 0.35 फीसदी की कटौती है. यानी अब आपको पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा.
मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगी दरें
केनरा बैंक ने अपनी एमसीएलार में कटौती की है. बैंक ने सभी समयावधियों के लिए लोन्स/एडवांस पर एमसीएलआर में कटौती की है. सम्मिलित इकाई के लिए यह घटी हुई दरें मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगी. इस सरकारी बैंक ने एक साल की समयावधि के लिए ब्याज दर में 0.35 फीसदी की कटौती की है. वहीं, बैंक ने छह महीने की समयावधि के लिए ब्याज दर को 0.30 फीसदी घटा दिया है.
ब्याज दरों में हुई कटौती
तीन महीने की समयावधि वाले लोन या एडवांस की बात करें, तो इस पर बैंक ने अपनी ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है. इसके अलावा एक महीने की समयावधि वाले लोन या एडवांस के लिए केनरा बैंक ने ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है.
RLLR में भी हुई कटौती
बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि उसने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी कटौती की है. बैंक ने आरएलएलआर में 0.75 फीसदी की कटौती की है. यह पहले 8.05 फीसदी थी, जो अब कटौती के बाद 7.30 फीसदी हो जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आपको बता दें कि सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में एक अप्रैल 2020 से प्रभावी हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इन विलय के बारे में घोषणा की थी.