Canara Bank MCLR Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने फंड की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत की ग्रोथ की है. नई दरें गुरुवार से लागू होंगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि एक साल की एमसीएलआर दर (Canara bank MCLR Rate) को बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 7 जुलाई से लागू होगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही ज्यादातर कस्टमर लोन जैसे ऑटो लोन, पर्सनल लोन और होम लोन की दरें तय होती हैं. अभी एक साल की एमसीएलआर दर 7.40 प्रतिशत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेपो से जुड़ी ऋण दर भी बढ़ी

खबर के मुताबिक, एक दिन से लेकर छह माह की एमसीएलआर (Canara bank MCLR Rate) के लिए नई दरें 6.75 से 7.45 प्रतिशत होंगी. बैंक की रेपो से जुड़ी ऋण दर (RLLR) को भी 7.30 से बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत किया गया है. ये दरें भी 7 जुलाई से लागू होंगी. 

कई बैंक बढ़ा चुके हैं एमसीएलआर

केनरा बैंक (Canara Bank) से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों ने अपने एमलीएलआर में बढ़ोतरी कर चुके हैं. यह बढ़ोतरी रिजर्व बैंक की तरफ से नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में हाल में हुए कुल 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद हुई हैं.

मार्च 2022 तिमाही में शानदार नतीजे आए थे

Canara Bank ने मार्च 2022 तिमाही के अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 65 फीसदी का इजाफा किया. केनरा बैंक को मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी.