Canara Bank से कर्ज लेना हुआ महंगा, MCLR रेट 0.15% तक बढ़ाई, देनी होगी ज्यादा ईएमआई
Canara Bank MCLR Hikes: ऑटो लोन (Auto Loan),पर्सनल लोन (Personal Loan) और होम लोन (Home Loan) जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें कोष की सीमान्त लागत (MCLR) के आधार पर ही तय होती हैं.
Canara Bank MCLR Hikes: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को अलग-अलग अवधि के कर्ज (लोन) के लिए कोष की सीमान्त लागत (MCLR) आधारित कर्ज की दर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. बैंक (Canara Bank) ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी बुधवार (7 सिंतबर 2022) से लागू होगी, एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर मौजूदा 7.65 प्रतिशत से बढ़कर 7.75 प्रतिशत होगी. इससे पहले भी कई बैंक अपनी दरों में इजाफा कर चुके हैं.
महंगा हो गया लोन लेना
ऑटो लोन (Auto Loan),पर्सनल लोन (Personal Loan) और होम लोन (Home Loan) जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें कोष की सीमान्त लागत (MCLR) के आधार पर ही तय होती हैं. सूचना में कहा गया है कि एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि की एमसीएलआर (Canara Bank MCLR latest rate) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि तीन महीने के कर्ज के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7.25 प्रतिशत हो गई है. रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम वाणिज्यिक बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
जुलाई में भी बढ़ा दी थी एमसीएलआर दर
केनरा बैंक (Canara Bank) ने बीतेत जुलाई महीने में भी फंड की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Canara Bank hikes MCLR) कर दी थी. एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही ज्यादातर कस्टमर लोन जैसे ऑटो लोन,पर्सनल लोन और होम लोन की दरें तय होती हैं.
मार्च 2022 तिमाही में बैंक के तिमाही नतीजे
केनरा बैंक (Canara Bank) ने मार्च 2022 तिमाही के अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की थी. केनरा बैंक को मार्च तिमाही में 1,666.22 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी.