Canara Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई, अब निकाल सकेंगे ज्यादा पैसे
ATM cash withdrawal limit: केनरा बैंक में एटीएम कैश (ATM Cash), पीओएस (POS) और ई-कॉमर्स लेनदेन (E-Commerce Transaction) के लिए डेली ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है.
ATM cash withdrawal limit: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. केनरा बैंक में एटीएम कैश (ATM Cash), पीओएस (POS) और ई-कॉमर्स लेनदेन (E-Commerce Transaction) के लिए डेली ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर यह कहा गया है कि अपडेटेड लिमिटेशंस तत्काल प्रभाव से लागू हैं.
ग्राहकों को मिली ये सुविधा
केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, RBI की गाइडलाइन के अनुसार कार्ड ट्रांजैक्शन पर सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है. जारी किए गए डिफॉल्ट कार्ड केवल एटीएम (ATM) और पीओएस (POS) पर घरेलू उपयोग के लिए किया जा सकता है. कार्ड जारी करने के समय इंटरनेशनल/ऑनलाइन (e-Commerce) यूज और कांटैक्टलेस यूज नहीं किया जा सकता है. ग्राहकों को ATM/ब्रांच/मोबाइल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग/IVRS के जरिए कार्ड चैनल-वाइज (ATM/ POS/ E-Commerce, domestic/international, NFCcontactless) चालू/बंद करने और लिमिट तय करने की सुविधा दी जाती है.
ये भी पढ़ें- स्वैग से होगा सेविंग का स्वागत! 600 दिनों के डिपॉजिट पर 7.85% ब्याज दे रहा ये बैंक, चेक करें डीटेल
कितनी बढ़ी ट्रांजैक्शन लिमिट
Canara Bank की वेबसाइट के मुताबिक, क्लासिक डेबिट कार्ड (Classic Debit Card) से डेली ATM कैश विड्रॉल लिमिट 40,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया है. इन कार्डों के लिए डेली पीओएस लिमिट को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख कर दिया गया है. बैंक ने केनरा बैंक क्लासिक डेबिट कार्ड ( Canara Bank Classic Debit Card) के जरिए NFC (Contactless) के लिए डेली ट्रांजैक्शन लिमिट को ₹25,000 पर बरकरार रखा है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
परिवार की नाराजगी के बावजूद खेती में आजमाया हाथ, 12 हजार लगाकर कमा लिए ₹1.25 लाख
बता दें कि कांटैक्टलेस ट्रांजैक्शन प्रति अवसर 5,000 रुपये तक और रोज 5 ट्रांजैक्शन की मंजूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें