केनरा बैंक दे रहा है सस्ते ब्याज पर कर्ज, शुरू की स्पेशल Gold Loan स्कीम
सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी सोने के बदले लोन देने की एक स्कीम शुरू की है.
कोराना काल (Covid-19 pandemic) से पैदा हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार तमाम उपाय कर रही है. इस कड़ी में बैंक भी लोगों को सस्ती दरों और आसान शर्तों पर कर्ज मुहैया करा रहे हैं. इस कड़ी में सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी सोने के बदले लोन देने की एक स्कीम शुरू की है.
केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों के लिये सोना गिरवी रखकर कर्ज (Gold Loan) के लिये एक अलग से विशेष कारोबार इकाई शुरू किया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण ग्राहकों के सामने आने वाले पैसे के संकट को देखते हुए बैंक ने यह कदम उठाया है.
बैंक Gold Loan (गोल्ड लोन) के लिये इस साल 30 जून तक अभियान चलाएगा. इसमें ग्राहकों को सालाना 7.85 प्रतिशत पर कर्ज दिया जाएगा.
केनरा बैंक (Canara Bank) ने कहा कि इसके जरिये प्राप्त कर्ज का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों में किया जा सकता है जिसमें खेती-बाड़ी और उससे जुड़े काम, कारोबारी जरूरतें, स्वास्थ्य आपात स्थिति और निजी जरूरतें शामिल हैं. यह कर्ज कुछ खास ब्रांचों से लिया जा सकता है.
ग्राहकों को सरल पेमेंट ऑपशन के साथ यह कर्ज एक से तीन साल में लौटाना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बैंक के महाप्रबंधक डी. विजय कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में ग्राहकों के समक्ष चुनौतियों को देखते हुए स्वर्ण कर्ज की उसकी योजनाएं तैयार की गई हैं.