अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं और एटीम कार्ड से 10000 रुपए से ज्यादा विड्रॉअल करना चाहते है तो ATM ट्रांज़ैक्शन के वक्त अपना मोबाइल फोन अपने साथ जरूर रखें. केनरा बैंक ने 10000 रुपए से ज्यादा राशि एटीएम से निकालने पर ATM  पिन नंबर के साथ OTP पासवर्ड भी जरूरी कर दिया है. एटीम फ्रॉड को रोकने के लिए देश के कई बैंक एटीम ट्रांज़ैक्शन पर रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP नंबर भी जरूरी करने वाले है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर सुरेश नायर के मुताबिक स्टेट बैंक भी एटीएम ट्रांज़ैक्शन पर OTP  जरूरी करने वाला है जिससे एटीएम फ्रॉड रोकने में मदद मिलेगी. आने वाले समय में कई दूसरे बैंक भी एटीम ट्रांज़ैक्शन पर OTP जरूरी करने पर विचार कर रहे हैं.

(रॉयटर्स)

एटीएम ट्रांज़ैक्शन में फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे निपटने के लिए अब ये नया कदम उठाया जा रहा है. केनरा बैंक ने बैंक कस्टमर से कहा है कि वो अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ज जरूर करा लें. ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर ATM फ्रॉड रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक होते हैं.