Super Bikes के फैंस के लिए बढ़िया खबर, खरीद लाइए अपनी बाइक, यहां मिल रहा लोन पर जबरदस्त ऑफर
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी L&T Finance Holdings Ltd. (LTFH) सुपर बाइक्स के प्रेमियों के लिए खास ऑफर लाया है. कंपनी ने सुपर बाइक्स के लिए लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 5.99% से रखी है.
हवा की तेज रफ्तार के साथ उड़ना आपको पसंद है और अगर आप भी अपनी सुपर बाइक खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए जबरदस्त ऑफर है. आप सस्ते लोन पर भी अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं. 60 महीनों के लिए आप 20 लाख का लोन ले सकते हैं, वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी L&T Finance Holdings Ltd. (LTFH) सुपर बाइक्स के प्रेमियों के लिए खास ऑफर लाया है. कंपनी ने सुपर बाइक लोन्स शुरू किया है, जिसमें सुपर बाइक्स के फैंस को आकर्षक ऑफरों पर लोन मिलेगा. इसमें सुपर बाइक्स के लिए लोन पर ब्याज दरों की शुरुआत 5.99% से रखी गई है.
कंपनी ने कहा है कि मोटरसाइकिल की दुनिया में न्यूकमर हों या अनुभवी राइडर्स LTFH Super Bike Loans के तहत सबको फाइनेंशियल ऑप्शन मिलेंगे. इसके तहत कॉम्पिटिटिव इंटरेस्ट रेट, सुविधाजनक रीपेमेंट शर्तें, और पर्सनलाइज्ड कस्टमर सर्विस मिलेगा.
LTFH Super Bike Loans में क्या-क्या ऑफर्स मिलेंगे?
1. कंपनी ने कहा है कि ग्राहक 60 महीनों के टेन्योर पर 5.99 पर्सेंट से शुरू हो रही ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में ये बहुत कॉम्पिटिटव इंटरेस्ट रेट है.
2. ये लोन डिजिटली ही अवेलबल नहीं रहेगा बल्कि, देश भर में ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) के पास भी अवेलेबल रहेगा.
3. खास ऑफर ये भी है कि सेल्फ-इंप्लॉयड ग्राहकों से प्रीमियम चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
4. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए ऐप्लीकेशन प्रोसेस भी आसान रहेगा. इसके लिए ग्राहकों को बस अपनी बैंकिंग डीटेल्स देनी होगी LTFH दूसरी जानकारियां डिजिटली खुद से लेगा, इससे पूरा प्रोसेस पेपरलेस और हैसल फ्री होगा.
5. कंपनी ने बताया कि लोन पर जो टर्न अराउंड टाइम इंडस्ट्री में 6 से 8 दिनों का है, वो यहां 24 घंटों से भी कम का होगा.
6. सभी OEMs पर ग्राहकों को अनुभवी प्रोफेशनल्स मिलेंगे जो उनके लिए सही ऑफर चुनने में मदद करेंगे.
सेगमेंट में बढ़िया ग्रोथ की उम्मीद
LTFH के अर्बन फाइनेंस के चीफ एक्जीक्यूटिव संजय गरयाली ने बताया कि कंपनी का सुपर बाइक्स लोन किसी भी बाइक के मेक या मॉडल के लिए उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि सुपर बाइक सेगमेंट में उन्हें अच्छे-खासे ग्रोथ के अवसर दिखते हैं, जिसके पीछे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और कंज्यूमर की परचेजिंग पावर बढ़ना है. उन्होंने कहा कि सुपर बाइक एक कमाई वाला बिजनेस सेगमेंट है और अगले 3-5 साल में इससे 15-18 पर्सेंट के CAGR ग्रोथ की उम्मीद है. गरयाली ने उम्मीद जताई कि ये ऑफर वैसे पूरे देश में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी को मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि से ऑफर की सबसे ज्यादा मांग रहेगी.