Budget 2021: बैंकों को दमदार बनाने का ऐलान, सरकारी बैंकों को मिलेगी 20,000 करोड़ की पूंजी
Budget 2021: सरकार की तरफ से हुए इस ऐलान से एसएमई (SME) या एमएमएमई सेक्टर के लिए पूंजी आसान हो सकेगी. उन्हें आसानी से लोन मिल सकेगा.
Budget 2021: भारी-भरकम एनपीए (NPA) का सामना कर रहे सरकारी बैंकों (Government Banks) के लिए राहत की खबर है. बजट में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सरकारी बैंकों को 20,000 करोड़ की पूंजी उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है. सरकार की तरफ से हुए इस ऐलान से एसएमई (SME) या एमएमएमई सेक्टर के लिए पूंजी आसान हो सकेगी. उन्हें लोन मिल सकेगा. इसके साथ ही सरकार ने आज यह भी ऐलान किया कि वह वित्तीय वर्ष 2022 में दो सरकारी बैंकों में विनिवेश (Disinvestment in two PSU banks) करेगी.
आरबीआई के गवर्नर ने जताई थी चिंता (RBI Governor expressed concern)
इसके अलावा, सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया है. साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 74 प्रतिशत तक एफडीआई (FDI) की परमिशन देने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा, एलआईसी का आईपीओ लाने की भी बात कही है. बता दें, इससे पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि महामारी के चलते बैंकों में बही-खातों में संपत्ति का मूल्य घट सकता है. उन्होंने कहा था कि पूंजी की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.