Bank Holiday on Buddha Purnima 2024: हर साल वैशाख के महीने की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2024) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार बुद्ध पूर्णिमा का पर्व आज यानी 23 मई गुरुवार (Buddha Purnima 2024 Date) को मनाया जा रहा है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन तमाम जगहों पर बैंकों में छुट्टी होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्‍या उनके शहर या राज्‍य में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होगी? आइए आपको बताते हैं-

इन 18 जगहों पर होगी बैंक की छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जारी कर देता है. RBI Holidays Calendar के अनुसार अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 25 मई को महीने का चौथे शनिवार है, इसके चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे और अगले दिन रविवार की छुट्टी होगी. ऐसे में आपके पास काम निपटाने के लिए मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार यानी 21, 22 और 24 मई का दिन बचा है. 

अलग-अलग होती है RBI की छुट्टियों की लिस्ट

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. हालांकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.

क्‍यों मनाते हैं बुद्ध पूर्णिमा

माना जाता है कि वैशाख के महीने की इसी पूर्णिमा पर भगवान गौतम बुद्ध का जन्‍म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. बौद्ध समुदाय को मानने वाले बुद्ध पूर्णिमा के दिन को निर्वाण दिवस के रूप में मनाते हैं. माना जाता है कि इसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. कहा जाता है कि गौतम बुद्ध ने बिहार के बोधगया में एक बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया और वहीं ज्ञान की प्राप्ति की थी.