सीनियर सिटीजंस और सुपर सीनियर सिटीजंस अपनी जमा पूंजी को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका कारण है कि इस स्‍कीम में उनका पैसा सुरक्षित रहता है. इसके अलावा उन्‍हें ब्‍याज भी अच्‍छा खासा मिल जाता है. ऐसे निवेशकों के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India- BOI) की 666 दिन की एफडी कमाल की है. इस एफडी में उन्‍हें दो साल से भी कम समय के लिए निवेश करना है, लेकिन इस टेन्‍योर पर ब्‍याज काफी अच्‍छा खासा पेश किया जा रहा है.

जानिए कितना मिल रहा है ब्‍याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ इंडिया की इस FD स्कीम में 3 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर सीनियर सिटीजंस को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.95% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. जिन लोगों की उम्र 80 साल से ज्‍यादा होती है, उन्‍हें बैंक सुपर सीनियर सिटीजंस की कैटेगरी में रखते हैं और एफडी पर सीनियर सिटीजंस से भी ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करते हैं. वहीं आम लोगों को 666 दिनों की इस स्‍पेशल एफडी में 7.30% के हिसाब से ब्‍याज दिया जा रहा है.

अन्‍य एफडी पर ये है ब्‍याज दर

  • 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.80%, सीनियर सिटीजंस को 7.30% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है.
  • 2 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.80%, सीनियर सिटीजंस को 7.30% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.45% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है.
  • 3 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.75%, सीनियर सिटीजंस को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.40% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है.
  • 5 साल तक की एफडी पर आम नागरिकों को 6.50%, सीनियर सिटीजंस को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.40% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है.

बैंक सीनियर सिटीजंस को क्‍यों देते हैं ज्‍यादा ब्‍याज

बुजुर्गों को ज्‍यादा ब्‍याज देने की वजह ये है कि बैंक उन्‍हें लो रिस्‍क वाली कैटेगरी में लॉन्‍ग टाइम इन्‍वेस्‍टर मानते हैं. ऐसे में वो उन्‍हें ज्‍यादा ब्‍याज की पेशकश करके निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं. इसके अलावा बैंक सीनियर सिटीजंस को प्राथमिकता वाले ग्राहकों की लिस्‍ट में शामिल करते हैं. इसका कारण है कि वे रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं और गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम्‍स को पसंद करते हैं, इसकी वजह से उनकी एफडी स्‍कीम्‍स में निवेश करने की संभावना ज्‍यादा होती है. उस संभावना को और बेहतर करने के लिए बैंक उन्‍हें बेहतर ब्‍याज की पेशकश करते हैं.