बैंक आफ बड़ौदा (BOB) में देना बैंक और विजया बैंक का विलय 1 अप्रैल 2010 से प्रभावी होगा. बैंक आफ बड़ौदा ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा बैंक के निदेशक मंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के शेयरधारकों को बैंक आफ बड़ौदा के इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तारीख 11 मार्च तय की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने साफ किया है कि जिस भी बैंक के जो भी ग्राहक हैं उनकी बैंकिंग किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होगी. बैंक जो भी फैसले लेगा उसके बारे में ग्राहकों को पहले सूचित किया जाएगा.

बैंक आफ बड़ौदा ने सरकार की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना को विजया बैंक और देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय योजना 2019 कहा जाएगा.

विलय योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारको को प्रत्येक 1,000 शेयर पर बैंक आफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे. इसी तरह देना बैंक के शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयरों पर बैंक आफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे. विलय योजना एक अप्रैल 2019 से लागू हो जायेगी.