अब आम आदमी को भी मिलेगा केवल 59 मिनट में लोन, शुरु हुई यह सर्विस
Loans in 59 Minutes योजना में अब पर्सनल और होम लोन को भी जोड़ दिया गया है. यहां आप 15 लाख तक का पर्सनल लोन और 10 करोड़ रुपये तक का होम लोन एप्लाई कर सकते हैं.
पर्सनल या होम लोन के लिए आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न, पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, आपकी पर्सनल डिटेल और लोन डिटेल सबमिट करनी होगी. (Image- Pixabay)
पर्सनल या होम लोन के लिए आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न, पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, आपकी पर्सनल डिटेल और लोन डिटेल सबमिट करनी होगी. (Image- Pixabay)
छोटे कारोबारियों और MSME के लिए सरकार ने पिछले साल एक योजना शुरू की थी, जिसमें उन्हें 1 घंटे में 1 करोड़ रुपये तक लोन मुहैया करवाया गया था. अब यह योजना आम आदमी के लिए भी शुरू की है. मोदी सरकार ने नवंबर, 2018 में इस योजना को शुरू किया था.
सरकारी बैंकों ने इस योजना के तहत होम और पर्सनल लोन के लिए अपनी मंजूरी देना भी शुरू कर दिया है. यह मंजूरी वेबपोर्टल PSB Loans in 59 Minutes पर मिल रही है. इस पोर्टल पर ग्राहकों के पास 19 सरकारी बैंकों से लोन लेने के विकल्प हैं. इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेड बैंक और बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंक शामिल हैं. 5 प्राइवेट बैंक भी इस पोर्टल पर शामिल हैं जहां से लोन लिया जा सकता है.
ग्राहकों को वेबपोर्टल पर जाकर लोन के लिए एप्लाई करना होगा.
TRENDING NOW
बिजनेस लोन
सरकार ने पहले यह योजना बिजनेस लोन के लिए शुरू की थी. अगर आप अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इस पोर्टल से आप 1 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं और वह भी केवल 59 मिनट में.
सरकारी बैंकों ने शुरू की सेवाएं! 59 मिनट में होम, पर्सनल लोन.. #PNB pic.twitter.com/c3WofXX7EO
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2019
बिजनेस लोन लेने के लिए आपको जीएसटी नंबर, इंनकम टैक्स रिर्टन, पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट, कारोबार के डायरेक्टर्स की डिटेल लगानी होगी. इन डाक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए एप्लाई करने पर 1 घंटे से भी कम समय में आपका लोन मंजूर हो जाएगा.
पर्सनल या होम लोन
Loans in 59 Minutes योजना में अब पर्सनल और होम लोन को भी जोड़ दिया गया है. यहां आप 15 लाख तक का पर्सनल लोन और 10 करोड़ रुपये तक का होम लोन एप्लाई कर सकते हैं.
इस तरह के लोन के लिए आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न, पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, आपकी पर्सनल डिटेल और लोन डिटेल सबमिट करनी होगी.
08:29 PM IST