PNB में खाता ट्रांसफर हुआ है तो ग्राहकों के लिए जानना है जरूरी, यह हुआ बदलाव
Cheque se payment : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने उन खाताधारकों को बड़ी राहत दी है, जिनका अकाउंट ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में है.
Oriental Bank Of Commerce और United Bank of India का विलय PNB में हुआ है. (Reuters)
Oriental Bank Of Commerce और United Bank of India का विलय PNB में हुआ है. (Reuters)
Cheque se payment : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने उन खाताधारकों को बड़ी राहत दी है, जिनका अकाउंट ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में है. PNB ने खाताधारकों के चेकबुक की वैधता 30 जून 2021 तक बढ़ा दी है, यानि इन बैंकों के ग्राहक अपनी पुरानी चेकबुक का इस्तेमाल 30 जून 2021 तक कर सकेंगे, लेकिन 1 जुलाई से उनकी पुरानी चेकबुक बेकार हो जाएगी. Oriental Bank Of Commerce और United Bank of India का विलय PNB में हुआ है.
PNB ने दी खाताधारकों को बड़ी राहत!
सरकार ने कई बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया है. ऐसे में इन बैंकों के चेकबुक, पासबुक, IFSC कोड बदल जाएंगे, जिसकी वजह से उनके पुरानी चेकबुक बेकार हो जाएंगी. लेकिन Punjab National Bank ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. PNB ये जानकारी अपने आधिकारिक Twitter से दी है.
30 जून तक पुरानी चेक बुक मान्य रहेगी
PNB ने कहा है कि e-OBC/e-UNI ग्राहक कृपया ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, मोबाइल बैंकिंग सर्विस और ATM से नया PNB चेक बुक (PNB Cheque Book) ले लें. PNB ने बताया है कि Oriental Bank Of Commerce और United Bank of India के पहले से जारी चेकबुक (Post Dated Cheque Book) 30 जून 2021 तक ही मान्य रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नया IFSC और MICR जारी
PNB ने इन दोनों बैंक के खाताधारकों के लिए नया IFSC कोड और MICR जारी कर दिया है. ऐसे में किसी ग्राहक को अब तक ये जानकारियां नहीं मिली है तो उन्हें बैंक को SMS कर इसकी जानकारी देनी होगी.
SMS कर पता करें IFSC कोड
ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UPGR <Space> <अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट> लिखकर 9264092640 पर SMS भेज सकते हैं. PNB के टोल फ्री नंबर 1800-180-2222 और 1800-103-2222 पर भी संपर्क किया जा सकता है. care@pnb.co.in पर ई-मेल करके भी खाताधारक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
12:11 PM IST