वित्तीय जानकारी कोई मांगे तो इन बातों पर तुरंत गौर करें, नहीं होगा नुकसान
Banking : आप अच्छे से इस बात को समझ लें कि कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान आपसे आपकी वित्तीय जानकारी की मांग नहीं करता है. इसलिए जब कोई इंसान आपसे कभी इस तरह की जानकारी मांगे तो सावधान हो जाइए.
फाइनेंशियल फ्रॉड की खबरें आजकल आम हो गई हैं. जब तब ऐसी खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन आपको बता दें इसके पीछे बड़ी वजह यूजर की लापरवाही भी है. कई बार आपसे कोई झटके में आपकी वित्तीय जानकारी आपसे ले लेता है और आपको इसका पता तब चलता है, जब आपको पैसों का नुकसान हो चुका होता है. आप ऐसा होने से खुद इसकी रोकथाम कर सकते हैं. इसके लिए कुछ बातें ऐसी हैं जिन पर तुरंत गौर करने से आप फर्जीवाड़े से बच सकते हैं.
रुकिए
सबसे पहले यहां आप अच्छे से इस बात को समझ लें कि कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान आपसे आपकी वित्तीय जानकारी की मांग नहीं करता है. इसलिए जब कोई इंसान आपसे कभी इस तरह की जानकारी मांगे तो सावधान हो जाइए. जब कभ आप किसी को अपना कार्ड नंबर, सीवीवी, एक्सपाइरी डेट, ओटीपी, पिन नंबर की डिमांड करता है या कोई ऐप डाउनलोड करने कहता है तो इसे करने से पहले ठहरिये.
सोचिए
अगर कोई आपसे उपर्युक्त वित्तीय सूचनाएं मांग रहा हो तो तुरंत ये सोचिए कि आखिर ये इसकी डिमांड क्यों कर रहा है. डिमांड करने वाला कौन है इसपर गौर करिये. कभी भी कोई अंजान इंसान अगर आपको फोन कर ये सूचना मांग रहा हो तो उसे मना कर दें.
शिकायत करिये
अगर आपको लगे कि मैं उस मांगने वाले इंसान से अपरिचित हूं तो तुरंत इसकी शिकायत कीजिए. किसी भी फ्रॉड का संदेह होने पर इसकी शिकायत तुरंत बैंक या संबंधित वित्तीय संस्थान से करिये.