फेस्टिव सीजन (Festive Season) खत्म हो गया है और अब बाजार समेत समाम सेक्टर नई एनर्जी के मूड में हैं. 1 नवंबर से कई सेक्टर में बदलाव नजर आएंगे. इनमें सबसे खास है बैंकों (Banks) की नई टाइमिंग. 1 नवंबर से बैंकों के समय भी बदलाव करके नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में पब्लिक सेक्टर के बैंकों का नया टाइम टेबल तय हो गया है. अब बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. बैंकों का नया टाइमटेबल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है. अभी बैंकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कामकाज होता है. लेकिन पैसों का लेनदेन दोपहर 3:30 बजे तक ही होता है. 

बता दें कि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बैंकों के कामकाज के समय को एकसमान करने का निर्देश दिया था. एक ही इलाके में अलग-अलग बैंकों के कामकाज का समय अलग-अलग था. 

नए टाइमटेबल के मुताबिक, अब रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा. कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे.

बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. कुछ बैंकों में इसे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अन्य इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा. 

तीन तरह का टाइमटेबल

वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद फैसला किया है कि बैंकों की ब्रांच ग्राहकों की सहूलित के हिसाब से खुलनी चाहिए. इसके लिए बैंकों में तीन तरह का टाइम टेबल लागू किया गया है.

 

देखें Zee Business LIVE TV

पहले नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के तीन ऑपशन सुझाए गए थे. पहला- सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, दूसरा- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और तीसरा- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक. यह फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू होना था.