बड़ी खबर: बैंकों के खुलने-बंद होने का समय में हुआ बदलाव, ये रहा नया टाइमटेबल
कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने अपना टाइमटेबल बदल दिया है. बैंकों के खुलने-बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. नया टाइमटेबल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने अपना टाइमटेबल बदल दिया है. बैंकों के खुलने-बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. नया टाइमटेबल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. मंगलवार से ICICI बैंक, HDFC बैंक समेत तमाम प्राइवेट सेक्टर बैंकों की ब्रांच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. टाइमिंग बदलने के साथ ही बैंकिंग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.
मिलेंगी सिर्फ जरूरी सर्विस
टाइमिंग के अलावा, इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने कहा है कि बैंक सिर्फ जरूरी सर्विस ही देंगे. इनमें कैश डिपॉजिट, निकासी, चेक क्लियरिंग, रकम भेजना और सरकारी ट्रांजेक्शन शामिल हैं. प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने क्लियर किया कि उन्होंने फिलहाल पासबुक अपडेट और फॉरेन करेंसी परचेज सर्विस को सस्पेंड कर दिया है. IBA का मकसद है कि कोरोना वायरस के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित न हों. साथ ही स्टॉफ को भी सुरक्षित रखा जा सके. IBA ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बैंकिंग सर्विस में किसी तरह की कोई रुकावट न आए.
डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें
ICICI और HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों से अफील की है कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करें. क्योंकि, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर ब्रांच में कम स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है. बैंकों ने कहा है कि फिलहाल 31 मार्च 2020 तक बैंकों के खुलने-बंद होने का समय तय किया गया है. जरूरत पड़ी तो आगे इसे जारी रखा जा सकता है.
IBA ने की अपील
इंडियन बैंक असोसिएशन यानी IBA ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, बैंक न जाएं, क्योंकि बैंकिंग स्टाफ भी वही चैलेंज फेस कर रहे हैं, जो आप लोग कर रहे हैं. साथ ही ये भी कहा गया कि जितना हो सके, ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. कोई खास परेशानी होने पर ब्रांच में कॉल करके भी समस्या दूर कर सकते हैं. 31 मार्च तक सभी बैंकों में जो सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, वो इस तरह हैं:
इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बदला समय
31 मार्च तक बैंक के खुलने और बंद होने का समय सुबह-10 से दोपहर दो बजे तक. पासबुक प्रिंट कराने या फिर नोट बदलने जैसी गैर-जरूरी चीजें बंद रहेंगी. कोटक महिंद्रा बैंक ने भी समय में बदलाव कर दिया है लेकिन, काम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन बैंकों ने नहीं बदली टाइमिंग
SBI, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक के खुलने और बंद होने के वक्त में बदलाव नहीं किया है. लेकिन, SBI में खाता खुलवाना, पासबुक प्रिंट कराना, पैसा निकालना, नोट बदलना या एक लाख से कम कैश जमा करना जैसी सुविधाएं सस्पेंड कर दी हैं. SBI ने कहा है कि अगर आपको नया ATM कार्ड, चेकबुक, अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए या आपको KYC अपडेट करवानी है या आधार लिंक करवाना है, तो आप अपनी रिक्वेस्ट ब्रांच के बाहर लगे बॉक्स में छोड़ सकते हैं. बैंक का स्टॉफ आपसे आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर के जरिए बात कर लेगा.