बड़ी खबर! अब इस सरकारी बैंक के ग्राहकों को ज्यादा देनी होगी EMI, लोन दरें बढ़ने से लगेगा झटका - चेक करें डीटेल
एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक BOI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.35% की बढ़ोतरी की है. इससे रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट बढ़कर 9.10% हो गया है, जो पहले 8.75 फीसदी थी. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.
अगर आप लोन पर घर, गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं या फिर पर्सनल लोन या बिजनेस लोन लेने वाले हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी MCLR रेट में इजाफा करने का ऐलान किया है. बैंक का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है. नतीजतन, बैंक ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा EMI पेमेंट करना होगा.
BOI ने ग्राहकों को दिया झटका
एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक BOI ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.35% की बढ़ोतरी की है. इससे रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट बढ़कर 9.10% हो गया है, जो पहले 8.75 फीसदी थी. नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. BSE पर शेयर ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 92.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. बैंक का कुल मार्केट कैप 38,101.61 करोड़ रुपए है.
RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
RBI की MPC मीटिंग के बाद रेपो रेट में इजाफा किया. रेट में 35 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गई है. दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला मई 2022 से जारी है. दरों में बढ़ोतरी पर RBI का कहना है कि इससे महंगाई पर लगाम लगेगी. बता दें कि रिटेल महंगाई दर लगातार 10वें महीने RBI के तय दायरे से बाहर रही है. नतीजतन, RBI ने दिसंबर की MPC मीटिंग में भी रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया.
HDFC BANK ने दिया ग्राहकों को झटका
रेपो रेट में इजाफे के चलते बैंक अपने लेंडिंग रेट में इजाफा कर रहे हैं. बैंक ऑफ इंडिया से पहले प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज बैंक HDFC BANK ने भी MCLR रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की. इससे बैंक ग्राहकों को लोन पर पहले से ज्यादा ब्याज देना होगा. नई दरें बुधवार यानी 7 दिसंबर से ही लागू हो गई हैं.
HDFC BANK की नई दरें आज से लागू होंगी
HDFC BANK द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को ओवरनाइट से लेकर 1 महीने तक के MCLR पर 8.30 फीसदी ब्याज है. 3 महीने के MCLR पर 8.35 फीसदी, 6 महीने पर 8.45 फीसदी, 1 साल पर 8.60 फीसदी 2 साल पर 8.70 फीसदी और 3 साल वाले MCLR पर 8.80 फीसदी ब्याज लगता है.