Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अलग-अलग अवधि वाले कर्ज के लिए कोष की सीमान्त लागत (MCLR) आधारित ऋण दर में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. नई दरें 12 अगस्त से लागू होंगी. बैंक (Bank of Baroda) ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में यह जानकारी दी. पीटीआई की खबरों के मुताबिक, एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.70 प्रतिशत किया गया है. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दरें यहां जानें

खबर के मुताबिक, एक महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, तीन महीने और छह महीने वाली अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ा दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है.

पहले भी की थी बढ़ोतरी

बैंक ऑफ बड़ौदा बीते जून महीने में भी एमसीएलआर रेट में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी थी.तब बैंक की एमसीएलआर दर (Bank of Baroda MCLR) 7.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई थी. आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लगभग सभी बैंक ने अपनी दरों में इजाफा किया है या करने की तैयारी में हैं. इससे आम लोगों के लिए होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाएगा और जिनकी ईएमआई चल रही है, उन्हें ज्यादा चुकाना होगा. 

बैंक के तिमाही नतीजे रहे शानदार

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Bank Of Baroda MCLR) में शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा. फंसे हुए कर्ज में कमी आने से बैंक के लाभ में वृद्धि हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,208 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल इनकम बढ़कर 20,119.52 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष यह 19,915.83 करोड़ रुपये थी.