बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने एफडी ब्याज दरों (FD Rates) को रिवाइज किया है. बैंक ने यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 13 अगस्त 2024 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 4.25 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज (Interest Rates) ऑफर किया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को 4.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.

मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा की मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम (bob Monsoon Dhamaka Deposit Scheme) दो अवधियों के लिए उपलब्ध हैं. 399 दिन की अवधि पर बैंक 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि 333 दिन की अवधि पर बैंक की तरफ से 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

बड़ौदा एडवांटेज एफडी

बैंक ऑफ बड़ौदा की एडवांटेड फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत कम से कम 1 करोड़ रुपये और अधिक से अधिक 3 करोड़ रुपये तक की एफडी कर सकते हैं. इस एफडी को अवधि पूरी होने से पहले नहीं तोड़ा जा सकता है. इसके तहत बैंक की तरफ से 7.40 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.90 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा भी कई बैंकों ने पिछले कुछ दिनों में अपने एफडी रेट में बदलाव किया है. इनमें फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कर्नाटक बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं.