BOB Mega E-Auction: अगर आप भी घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का आपका सपना सच करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की 24 मार्च, 2022 को एक मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है. इसके लिए भारत के अलग-अलग जोन में अचल संपत्तियों की नीलामी की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ट्वीट कर मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट कर कहा, "अब करें अपनी लाइफ की बेस्ट इन्वेस्टमेंट. बैंक ऑफ बडौदा और खरीदें अपनी ड्रीम प्रॉपर्टी. 24.03.2022 को मेगा ई-नीलामी में आसानी से भाग लें."

 

कैसे लें मेगा ई-ऑक्शन में हिस्सा 

अब इस ई-ऑक्शन में शामिल होने के इच्छुक बीओबी कस्टमर्स सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट इच्छुक खरीदार को भारतीय बैंकों की गिरवी रखी गई नीलामी के eBkray पोर्टल Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information (आईबीएपीआई) पर विजिट करने को कहा है. ई-नीलामी में शामिल होने के लिए यूजर्स बिना रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन के सीधे पोर्टल पर एक्सेस कर सकते हैं. इच्छुक बिडर (bidders) बैंक-वार (Bank wise) और स्थान (राज्यों और जिलों) के सेगमेंट डेटा का सलेक्शन कर सकते हैं. खास बात ये है कि यूजर्स राज्य, जिले और बैंकों के हिसाब से प्रॉपर्टी खोज सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

किन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी

  • मकान
  • फ्लैट्स
  • ऑफिस स्पेस
  • जमीन/ प्लॉट्स
  • औद्योगिक प्रॉपर्टीज

मेगा ई-ऑक्शन के फायदे

  • क्लियर टाइटल
  • तुरंत कब्जा
  • आसान शर्तों पर बैंक का लोन

क्या है आईबीएपीआई पोर्टल 

भारतीय बैंक नीलामी संपत्ति सूचना (IBAPI) पोर्टल बैंक द्वारा नीलाम की जानेवाली संपत्तियों के डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) वित्त मंत्रालय की नीति के अंतर्गत भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है. इसकी शुरुआत पब्लिक सेक्टर के बैंकों से की जा रही है. खरीदार संपत्तियों के डिटेल जानने और नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सरफेसी एक्ट के तहत होगी नीलामी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर बताया कि यह मेगा ई-ऑक्शन सरफेसी एक्ट (SARFAESI Act) के तहत किया जा रहा है. इसमें घर, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, जमीन, प्लॉट को नीलामी के लिए रखा जाएगा. इस नीलामी के तहत उन प्रॉपर्टी को रखा जाता है, जो बैंक के पास गिरवी पड़े होते हैं, और कुछ कारणों से उसते मालिक कर्ज चुकाने में समर्थ नहीं होते हैं. बैंक ऐसे में इन प्रॉपर्टी की नीलामी करके अपना बकाया वसूल करता है.

यदि किसी इच्छुक व्यक्ति के पास इससे जुड़े कोई सवाल हैं, तो वो बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉगिन कर सकते हैं. वहीं वे आईबीएपीआई की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in पर भी विजिट कर सकते हैं.