Bank of Baroda का यह App हुआ और स्मार्ट, बैंक लॉकर तक कर सकते हैं अप्लाई
Bank of Baroda: बैंक ने इस ऐप को और अपडेट किया है और इसमें कुछ फीचर जोड़े हैं. यह ऐप बड़े काम का है. इसमें बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाएं मौजूद हैं. बैंक के मुताबिक, यह ऐप काफी सिक्योर है और बेझिझक इससे ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं.
Bank of Baroda: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर हैं और 24 घंटे बैंकिंग सेवाओं का फायदा लेना चाहते हैं तो आप यह बड़ी आसानी से बैंक के एक ऐप M-Connect+ के जरिये ले सकते हैं. बैंक ने इस ऐप को और अपडेट किया है और इसमें कुछ फीचर जोड़े हैं. यह ऐप बड़े काम का है. इसमें बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाएं मौजूद हैं. बैंक के मुताबिक, यह ऐप काफी सिक्योर है और बेझिझक इससे ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के इस मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर आपको पहले खुद का रजिस्टर करना होता है, तभी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐप में जोड़े गए नए फीचर
- बैंक के M-Connect+ ऐप में बैंक ने नए फीचर के रूप में कई नई चीजें शामिल की गई हैं.
- कई क्षेत्रीय भाषा में एप्लीकेशन उपलब्ध कराया गया है. यानी आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं.
- एनआरआई कस्टमर्स के लिए भी यह मोबाइल ऐप उपलब्ध है
- अपनी मर्जी के मुताबिक एफडी या आरडी अकाउंट को ओपन या क्लोज कर सकते हैं.
- ऐप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर करने की सुविधा
- एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में सेविंग बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट डाल सकते हैं
बैंकिंग की मिलने वाली सभी सुविधाएं
- कस्टमर आईडी आधारित रजिस्ट्रेशन
- SB, CA, CC, OD, Loan, PPF अकाउंट लिंक करना
- कस्टमर की पूरी जानकारी
- मिनी स्टेटमेंट को ग्राफिकल देख सकते हैं
- डिफ़ॉल्ट ऑटो रिन्युअल इंस्ट्रक्शंस के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) अकाउंट ओपन करने की सुविधा
- बग को फिक्स करता है और उसे और इम्प्रूव करता है
- साइड मेनू के तहत मिससेलेनियस सर्विस
- चेक बुक रिक्वेस्ट सर्विस
- मोबाइल पर कैश (कार्डलेस कैश विदड्रॉल) सर्विस
- सरल और आसान यूजर इंटरफेस
- फेवरेट ट्रांजेक्शन को सेव करने का विकल्प
- बंद टर्म डिपॉजिट (एफडी/आरडी)
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- एक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से दूसरे में "बचत खाता ट्रांसफर" के लिए रिक्वेस्ट की सुविधा
- स्कैन और पे सर्विस
- सरलीकृत MMID पीढ़ी / रीसेट
- पूरी तरह से मजबूत और सुविधा संपन्न मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन
- अधिकतम लेन-देन की लिमिट आप खुद निर्धारित कर सकते हैं
- लोन ईएमआई का भुगतान करें - सेल्फ लिंक्ड लोन अकाउंट में ट्रांसफर को इनेबल करने की सुविधा
- एनआरआई कस्टमर अब मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए शाखा/इंटरनेट बैंकिंग से रजिस्टर करना होता है
- अपने अकाउंट के लिए डेबिट कार्ड का रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप M-Connect+ को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए.